नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने रविवार को एक नया सर्कुलर जारी किया है. जिसमें 2020 विंटर सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान किया गया है. अब छात्र 15 जनवरी 2020 तक इसके लिए रजिस्टर कर सकेंगे. वहीं इसमें छात्रों से किसी तरह की कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं ली जाएगी. दरअसल, सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सर्वर बंद हो गया था. जिसके कारण छात्र विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्टर नहीं कर पाए थे. इससे पहले विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों की एक बैठक के बाद द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमे कहा गया था कि 1 जनवरी 2020 से हॉस्टल के नये मैनुअल लागू कर दिये जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से यह भी अपील मेंकहा गया था कि छात्र अपनी हड़ताल खत्म कर दें और जिन्होंने अपनी 'मॉनसून सेमेस्टर 2019 की शैक्षणिक आवश्यकताओं' को पूरा कर लिया है वे बुधवार से 5 जनवरी के दौरान नए सेमेस्टर में रजिट्रेशन करा लें.



इसके बाद अब रजिट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने 15 जनवरी कर दिया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वीसी एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव अमित खरे से मुलाकात की थी.


मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि हमने सेक्रेटरी से डिटेल में बातचीत की है. उनसे हर मुद्दे पर बात हुई है. स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर खासकर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं. जेएनयू प्रशासन सहयोग को तैयार है और हम फ्लेक्सिबल रहे हैं.


रजिस्ट्रेशन की डेट हमने बढ़ाई है और जरूरत पड़ने पर और भी बढ़ाई जाएगी. विश्वविद्यालय में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है. विश्वविद्यालय अकादमिक गतिविधियों का करता रहेगा. हम हर छात्र को अपने अकादमिक लक्ष्यों को जारी रखने में मदद करना चाहेंगे.