JDU Chief Lalan Singh: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर (चुनाव रणनीतिकार) राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. वह एक व्यवसायी हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'JDU में शामिल होने का नहीं दिया गया प्रस्ताव'


ललन सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्हें (JDU में शामिल होने का) कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था. वे खुद सीएम से मिलना चाहते थे. ललन सिंह ने कहा कि बिहार के सीएम (नीतीश कुमार) ने आखिरकार उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए कहा. हमने दिल्ली में 1.5 घंटे बात की और उनसे कहा कि वे पार्टी के अनुशासन के भीतर काम करें और सभी को पार्टी के फैसले को अलग-अलग राय के बावजूद स्वीकार करना चाहिए.


मार्केटिंग के लिए करते हैं काम


साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सीएम से मिलने के लिए उनके लिए शाम 4 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन उससे 2 घंटे पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें बुलाया गया है लेकिन वे नहीं जाएंगे, सीएम इंतजार करेंगे. यह सब मार्केटिंग का हिस्सा है.


लगाए जा रहे थे कयास


हाल ही में प्रशांत किशोर और जेडीयू नेता और बिहार सीएम नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई थी जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही थी कि प्रशांत किशोर और नीतीश फिर से एक बार हाथ मिला सकते हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर