नई दिल्ली: जेईई मेन 2021 (JEE Main Exam 2021) के तीसरे और चौथे चरण के एग्जाम के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. स्टूडेंट्स की मांग पर विचार करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है. यानी अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त के अलावा 1 और 2 सितंबर को होगी.



20 जुलाई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, 'ये फैसला राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की सलाह पर लिया गया है. जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के लिए कुल 7.32 लाख कैंडिडेट्स पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. लेकिन पंजीकरण की तारीख 20 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा समय मिलेगा और वे आराम से अपना पंजीकरण करा सकेंगे.



3rd-4th चरण के बीच था 1 दिन का गैप


गौरतलब है कि जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी. दोनों के बीच सिर्फ एक दिन का ही गैप रखा गया था. इसी बात को लेकर कई अभ्यर्थी नाराज थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि दोनों चरणों के बीच के गैप को बढ़ाया जाना चाहिए. ताकि उन्हें तैयारी का मौका मिल सके. पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में 15 दिन का गैप था. अब इस नई घोषणा के साथ, कैंडिडेट्स की मांग को मान लिया गया है.


LIVE TV