Jharkhand: सत्ता संभालते ही CM हेमंत सोरेन ने पहले फैसले से चौंकाया, महिलाओं को दे दी ये गुड न्यूज
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही हेमंत सोरेन ने अपने पहले फैसले से महिलाओं की झोली भर दी है. उन्होंने गुरुवार को सत्ता संभालते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने की घोषणा की.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही हेमंत सोरेन ने अपने पहले फैसले से महिलाओं की झोली भर दी है. उन्होंने गुरुवार को सत्ता संभालते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने की घोषणा की. अब दिसंबर से महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2,500 रुपये जमा किए जाएंगे.
सहायता राशि में हुआ इजाफा
मंईयां सम्मान योजना के तहत फिलहाल 18-50 आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिसंबर से यह राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी जाएगी और इसे लाभार्थियों के खातों में सीधे जमा किया जाएगा.
महिलाओं के लिए विशेष कदम
इस योजना को इस साल अगस्त में शुरू किया गया था, जिससे अब तक 50 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना झारखंड की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
चाय बागानों के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
मंत्रिमंडल ने असम के चाय बागानों में काम कर रहे झारखंड के आदिवासियों की स्थिति का अध्ययन करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित करने का फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में झारखंड मूल के आदिवासियों को हाशिए पर रखा जा रहा है और उनकी दुर्दशा की जांच के लिए यह कदम उठाया गया है.
राजस्व बढ़ाने की योजना
राज्य के राजस्व में वृद्धि के लिए मंत्रिमंडल ने खनन क्षेत्र में पुराने करों की समीक्षा और नए स्रोत खोजने के लिए वित्त विभाग में एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करने का निर्णय लिया. यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सुधार
मंत्रिमंडल ने झारखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करने का निर्णय लिया. इसके तहत जेपीएससी, जेएसएससी और अन्य प्राधिकरणों को जनवरी 2025 से पहले परीक्षा कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया गया है.
शपथ समारोह में विपक्ष के नेता भी शामिल
बृहस्पतिवार को हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे.
झामुमो की ऐतिहासिक जीत
झामुमो गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बहुमत बनाए रखा. हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिससे उनकी राजनीतिक स्थिति और मजबूत हुई. वहीं, भाजपा गठबंधन को केवल 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)