Jharkhand Politics: झारखंड में होने वाला है बड़ा खेला! सामान बांधकर छत्तीसगढ़ जा सकते हैं गठबंधन विधायक
Jharkhand Politics News: झारखंड में सियासी हलचल तेज है. सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है. आज सीएम आवास पर हुई बैठक में विधायक सामान बांधकर पहुंचे.
Jharkhand Politics: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी पर फैसले से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है. आज हेमंत सोरेन के घर विधायकों की बैठक हुई, जिसमें कई विधायक सामान बांधकर के साथ पहुंचे. जिसके बाद उनके दूसरे राज्य में शिफ्ट कराने की अटकलें तेज है. सूत्रों के मुताबिक सीएम का निर्देश मिलते ही सत्ता पक्ष के विधायक दूसरे राज्यों में शिफ्ट होंगे.
आज जा सकती है हेमंत सोरेन की विधायकी
झारखंड के राज्यपाल आज चुनाव आयोग को हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की चिट्ठी भेज सकते हैं. वहीं झारखंड में बैठकों का दौर जारी है. सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोरेन ने कहा कि राज्य का बकाया पैसा मांगा तो जांच एजेंसियों को पीछे लगा दिया. मैं डरूंगा नहीं. वहीं बीजेपी भी लगातार सोरेन सरकार पर हमलावर है. ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक के बाद सत्ता पक्ष के विधायक छत्तीसगढ़ में शिफ्ट हो सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं सोरेन
वहीं, झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा है कि चुनाव आयोग के निर्णय का न्यायिक समीक्षा कराने के लिए हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट जा सकते है. ये विकल्प हमारे पास खुला है. हेमंत सोरेन हमारा चेहरा थे और चेहरा रहेंगे. किसी भी विधायक को छत्तीसगढ़ नहीं ले जाया गया है. फ्लोर टेस्ट हो 2024 के विधानसभा चुनाव, हर अग्नि परीक्षा में झामुमो खड़ा होकर निकलेगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर