Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबरें (31 दिसंबर 2024): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भेजी हैं. राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, 'नववर्ष के इस शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. नववर्ष का आगमन हमारे जीवन में नई आशाओं, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है. नववर्ष का यह अवसर हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है. आइए हम नववर्ष का स्वागत हर्ष और उत्साह के साथ करें और अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के पथ पर आगे ले जाएं.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और सभी से 'हमारे समाज और राष्ट्र' को एकता और उत्कृष्टता के मार्ग पर आगे ले जाने का आग्रह किया. उन्होंने एक संदेश में कहा कि नए साल का आगमन नयी उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है. मुर्मू ने कहा कि यह अवसर 'हमारी इच्छाओं' को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा, 'आइए हम नए साल का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करें तथा अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के मार्ग पर आगे ले जाएं.' राष्ट्रपति ने भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
Happy New Year Live: नोएडा पुलिस अलर्ट है!
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के अवसर पर इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. संयुक्त सीपी कानून एवं व्यवस्था नोएडा, शिवहरि मीणा ने कहा, 'नए साल के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है...लगभग 5000 पुलिस अधिकारी तैनात हैं. PAC की 10 कंपनियां तैनात हैं...हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि व्यवस्था बेहतर तरीके से रहे. ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है...'
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, 'नववर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. नया साल नई उम्मीदें, खुशियां और नया संकल्प लेकर आता है. इसे उल्लास और जिम्मेदारी के साथ मनाएं. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, बाइक पर तीन सवारी न चले और गति सीमा का पालन करें... याद रखें कि सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. नियमों का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी... आप सभी को एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुखद नववर्ष की शुभकामनाएं.'
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, "Wishing you all a very Happy New Year 2025. The new year brings new hopes, happiness and new resolutions. Celebrate it with joy and responsibility. Do not drink and drive, do not ride three people on a bike and follow the… pic.twitter.com/mdIChJ4VsI
— ANI (@ANI) December 31, 2024
इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, 'इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं... इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं... इसको 8 बजे से लागू कर दिया गया है... ट्रैफिक के लगभग 398 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है... लोकल पुलिस भी तैनात है…'
नववर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र के झुग्गी वासियों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे. दिल्ली के अशोक विहार में सभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए है. ये फ्लैट 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ये फ्लैट तैयार किए हैं.
वाल्मिक कराड के आत्मसमर्पण की 'सेटिंग' पहले हो चुकी थी : जितेंद्र आव्हाड
महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के मंगलवार को सरेंडर करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा "आत्मसमर्पण करने की सेटिंग" पहले ही हो चुकी थी. जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि वह आत्मसमर्पण करेंगे. पहले ही इसकी सेटिंग हो गई थी. यह सब पहले ही सेट हो गया था. कराड फिरौती की बात कर रहे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि हत्या नहीं की. इस केस से जुड़े अधिकारियों ने उसकी मदद की, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है.' एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा, 'उस पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, क्योंकि उसका पिता कैबिनेट में बैठा है. रामकृष्ण बांगर को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? उनके घमंड को दिखाने के लिए मैं चैट सार्वजनिक कर रहा हूं.'
किशनगंज, बिहार: जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने निजी विद्यालयों में उर्दू पढ़ाने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, 'किशनगंज जिले के सभी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे इच्छुक विद्यार्थियों को उर्दू पढ़ाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा संबंधित अनुपालन रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराएं.'
जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने का कारण मिनी एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट है. चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं: दिल्ली फायर सर्विस
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह मंगलवार को पद से सेवानिवृत्त हो गए. उन्होंने कार्यभार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को सौंपा जो पद पर स्थायी नियुक्ति होने तक बल के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में काम करेंगे. मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने एक महत्वपूर्ण समय के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नेतृत्व किया, जब दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार के अभियान में महत्वपूर्ण प्रगति की. उत्तर प्रदेश के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार अब सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक की भूमिका में हैं. (भाषा)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने धार्मिक समिति द्वारा कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने के आदेश पर एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा. पत्र में लिखा है, 'आपके निर्देश पर और आपकी स्वीकृति से धार्मिक समिति द्वारा दिल्ली भर में कई धार्मिक संरचनाओं को गिराने का निर्णय लिया गया है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि गिराए जाने वाले धार्मिक ढांचों की सूची में कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं, जो दलित समुदाय द्वारा पूजनीय हैं... इन संरचनाओं को गिराने से इन समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से, मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि संलग्न सूची में शामिल किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को न तोड़ा जाए.'
सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने घाटी में सैनिकों की अभियान चलाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए कश्मीर का दौरा किया. सेना की उत्तरी कमान ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, 'लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने अभियान चलाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए चिनार कोर का दौरा किया.' लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने घाटी में आतंकवाद विरोधी सफल अभियानों के लिए सैनिकों की सराहना की. इसमें कहा गया है, 'सैन्य कमांडर ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों की सराहना की और सभी से अभियानों के संचालन में पेशेवरता बनाए रखने का आह्वान किया.' (भाषा)
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'इस पर कांग्रेस को राजनीति करनी नहीं चाहिए थी. क्योंकि डॉ मनमोहन सिंह जी देश के प्रधानमंत्री रहे, प्रमुख अर्थशास्त्री रहे, जब देश में आर्थिक बदलाव हो रहे थे तब उन्होंने देश का नेतृत्व किया, आर्थिक सलाहकार, RBI गर्वनर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के नाते भी किया. सरकार ने कहा कि इसका एक ट्रस्ट बनेगा और उसके बाद आवेदन देंगे. सरकार ने मना कब किया? कांग्रेस पार्टी हर चीज में विवाद पैदा करना चाहती है जो ठीक नहीं है. मनमोहन सिंह जी का अपमान तो कांग्रेस ने सबसे अधिक किया है. कैबिनेट का बिल सरेआम पत्रकारों के सामने फाड़ा... ये समय ऐसी राजनीति करने का नहीं था.'
#WATCH | Delhi: On the issue of allocating space for a memorial for former PM Dr Manmohan Singh, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "The Congress should not have done politics on this... The government said that a trust would be formed. When did the government disagree? The… pic.twitter.com/PFZyVQa5dN
— ANI (@ANI) December 31, 2024
ब्रिटेन की सरकार ने मंगलवार को भारत के लिए यात्रा परामर्श को अद्यतन करते हुए ब्रिटिश नागरिकों को बिना लाइसेंस के भारत में सैटेलाइट फोन ले जाने या उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी. विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने भारत के लिए अपने परामर्श की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि ब्रिटेन के लोगों को भारत में अवैध रूप से ऐसे उपकरण लाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. परामर्श में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि सुनने वाले कुछ खास उपकरणों और ‘शक्तिशाली कैमरों या दूरबीनों’ के लिए भी दूरसंचार विभाग से पूर्व-अनुमति की आवश्यकता है और ऐसे उपकरणों के बारे में लंदन में भारतीय उच्चायोग से सलाह ली जा सकती है. (भाषा)
‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं करेंगे, सरपंच हत्या मामले पर बोले फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को चेतावनी दी कि बीड में ‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने देशमुख के भाई से टेलीफोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में न्याय होगा. पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था.
गुरुग्राम, हरियाणा: DETC (उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त, पूर्वी गुरुग्राम) अमित भाटिया ने नए साल के जश्न को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, 'हमने पूर्वी गुरुग्राम में तीन टीमें बनाई हैं जो लगातार जांच करेंगी. वे जांच करेंगे कि कोई अवैध बिक्री न हो. साथ ही सभी 'बार और रेस्टोरेंट्स' अपने टाइम तक ही चलें... आज हमारी और पुलिस की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जो नियत समय है तभी तक चलाए ताकि कानून व्यवस्था बनी रह सकें.'
नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो खुली रहेगी, दो गेट बंद रहेंगे
दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर पांच और छह को छोड़कर सभी निकास द्वार यात्रियों के लिए खुले रहेंगे. इससे पहले सोमवार को डीएमआरसी ने कहा था कि मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दिल्ली: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर गए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के लिए पंजीकरण का शुभारंभ किया.
Delhi | AAP convenor Arvind Kejriwal along with his wife Sunita Kejriwal visited the Marghat Wale Baba Mandir at Kashmiri Gate and launched the registration for Pujari Granthi Samman Yojana
(Source: AAP) pic.twitter.com/OCjpUd4rvQ
— ANI (@ANI) December 31, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में संगम नोज घाट पर आरती की. शहर में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath performs Aarti at Sangam Noj Ghat in Prayagraj.
The city will host Maha Kumbh Mela 2025 from 13th January to 26th February 2025. pic.twitter.com/5kbm4a6oZy
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पुलिस अधिकारियों से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के मुताबिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन आज रात सेवाओं के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2024 तक गेट नंबर 5 और 6 को छोड़कर यात्रियों के लिए खुला रहेगा. यह कल जारी की गई पूर्व अधिसूचना में बदलाव है जिसके अनुसार राजीव चौक स्टेशन को आज रात 8 बजे से यात्री परिचालन के लिए बंद किया जाना था.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा,'यह सोने की परत चढ़ा शौचालय है. मुख्यमंत्री ने अपने घर में ऐसे 12 शौचालय बनवाए थे. 56 करोड़ के शीशमहल में 1.44 करोड़ रुपये के शौचालय बनवाए गए. हम लोगों से कह रहे हैं कि वे आपको रेवड़ी देकर आपका वोट लेते हैं और फिर ऐसा करते हैं. हमने यहां शौचालयों की हालत देखी है. हम कह रहे हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम अच्छे शौचालय और बाथरूम बनवाएंगे. रेवड़ी के नाम पर दिल्ली को लूटा जा रहा है.'
#WATCH Delhi: BJP leader RP Singh said, "This is a gold-plated toilet. The Chief Minister had installed 12 such toilets in his house. Toilets worth Rs 1.44 crore were installed in the 'Sheeshmahal' worth Rs 56 crores. We are telling people that they take your votes by giving you… pic.twitter.com/dFBqoFlewW
— ANI (@ANI) December 31, 2024
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा,'जिन लोगों ने चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन किया और उनके लिए काम किया, वे राष्ट्र-विरोधी हैं. हमारे पास यह जानकारी है...ऑल इंडिया मुस्लिम लीग जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया, उन्होंने वायनाड में उनके (कांग्रेस) साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था. अगर कोई हमारे देश के खिलाफ बात करता है तो हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए. अगर कोई पाकिस्तान का झंडा फहराता है तो क्या हमें इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए? केरल हमारे देश का हिस्सा है और अगर कोई पाकिस्तान के लिए काम करता है या केरल में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार करता है, तो हमें इसके बारे में बोलना होगा. केरल हमारा है और यह हमारा ही रहेगा. भविष्य में केरल 'भगवाधारी' बनेगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.
#WATCH | Pune: Maharashtra Minister and BJP leader Nitesh Rane, says, "Those who supported and worked for Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra in the elections are anti-national. We have this information...All India Muslim League who worked against the nation had worked… pic.twitter.com/MWM7XSaO9m
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ आज शिरडी साईंबाबा मंदिर गए. उन्होंने कहा,'मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि नए साल की पूर्व संध्या पर मुझे बाबा के दर्शन करने का अवसर मिला. मैंने आज न केवल देश बल्कि पूरे विश्व के लिए शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2025 सभी के लिए शुभ होगा.'
#WATCH | Maharashtra | Former President Ram Nath Kovind along with his family visited the Shirdi Saibaba temple today pic.twitter.com/J5xKEr5XEp
— ANI (@ANI) December 31, 2024
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले हफ्ते निधन हो गया था. प्रोफेसर यूनुस ने ढाका में भारतीय उच्चायोग का दौरा किया और पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने उच्चायोग में खोली गई शोक पुस्तिका में एक शोक संदेश भी लिखा.
Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus paid tribute to former Prime Minister Manmohan Singh, who died last week. Professor Yunus visited the Indian High Commission in Dhaka and placed a floral wreath. He also wrote a condolence message in the condolence book opened at the High… pic.twitter.com/efXeYMtBKU
— ANI (@ANI) December 31, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अपने 20 दिसंबर के आदेश का पालन करने के लिए समय दिया है. दल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं. पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे समय दिया और मामले की सुनवाई 2 जनवरी को तय की.
IRCTC Server Down:एक बार फिर रेलवे यानी IRCTC का सर्वर डाउन हो गया है. इसकी वजह से मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दावा है कि लोग टिकट बुक करना चाह रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से बुकिंग नहीं हो पा रही है.
बीपीएससी परीक्षा की दोबारा मांग के लिए अड़े अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी-भी जारी है. बताया जा रहा है कि आज राजनीतिक पार्टियों का राजभवन मार्च होगा. इसमें सीपीआई एमएल, सीपीएम, सीपीआई और कांग्रेस के विधायक मंगलवार को राजभवन मार्च निकालेंगे. इस मार्च में बड़ी तादाद में नेता और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के उम्मीद है. मार्च दोपहर डेढ़ बजे निकाला जाएगा.
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार नवनियुक्त बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे.
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan to meet newly-appointed Bihar Governor Arif Mohammed Khan and outgoing Governor Rajendra Vishwanath Arlekar. pic.twitter.com/09FKRRImMl
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पुजारी-ग्रंथी योजना पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
वर्ष 2024 के आखिरी दिन और नए साल से पहले बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर आते हैं. यहां देखिए अयोध्या के नजारे.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: A large number of people visit Shri Ram Janmabhoomi temple to offer prayers on the last day of the year 2024 and ahead of the New Year. pic.twitter.com/ETFFJNveu0
— ANI (@ANI) December 31, 2024
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा,'आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूँगा। आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी.'
आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूँगा।
आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
त्रिवेणी संगम - तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम के आसपास प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर है. प्रयागराज शहर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 की मेजबानी करेगा.
#WATCH | Uttar Pradesh | Preparations for Prayagraj Mahakumbh 2025 are in full swing around Triveni Sangam - a sacred confluence of three rivers - Ganga, Yamuna and Saraswati
The city of Prayagraj will host Maha Kumbh Mela 2025 from 13th January to 26th February 2025. pic.twitter.com/8ZJ0FPoNhI
— ANI (@ANI) December 31, 2024
दिल्ली भाजपा द्वारा कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए उनके कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए.
VIDEO | Posters criticising AAP National Convenor Arvind Kejriwal over alleged corruption cases put up by Delhi BJP outside their office.#DelhiNews #DelhiElections2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DLdCQeHEF9
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2024
आईएमडी के मुताबिक श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की वजह से डल झील की सतह जमी हुई है.
#WATCH | J&K | Surface of Dal Lake remains frozen as the minimum temperature drops to -2 degrees Celsius in Srinagar as per IMD. pic.twitter.com/T6WIcz5n6x
— ANI (@ANI) December 31, 2024
कोलकाता: संदेशखली घटना पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा,'टीएमसी के गुंडों ने वहां गरीब लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया है. हम जल्द ही वहां आरजी कर के समान विरोध प्रदर्शन देखेंगे.' इसके अलावा बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा,'बीएसएफ के ज़रिए घुसपैठियों को पुलिस को सौंपने के बाद पुलिस उन्हें क्यों छोड़ देती है और आगे की जांच क्यों नहीं करती?. दुनिया भर के लोग पश्चिम बंगाल में फर्जी पहचान पत्र बनवाकर देश-दुनिया में घूम रहे हैं.'
#WATCH | Kolkata | On the Sandeshkhali incident, BJP leader Dilip Ghosh says, "...TMC goons have forcefully captured the lands of poor people there... We will soon see a protest there similar to the one at RG Kar..."
On the issue of Bangladeshi infiltrators, he says, "After the… pic.twitter.com/ZZy6pBFHMN
— ANI (@ANI) December 31, 2024
वर्ष 2024 के अंतिम दिन वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ उमड़ी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees gathered outside Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on the last day of the year, 2024. pic.twitter.com/wSO2h6DC98
— ANI (@ANI) December 31, 2024
राजस्थान में बारिश के बाद गलन वाली सर्दी शुरू हो चुकी है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 1 दर्जन जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कई जिलों में आज के लिए भी है कोहरे को लेकर यलो अलर्ट. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. इसके अलावा हवाओं में नमी व शीत लहर की वजह से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
10,000 से ज्यादा अधिकारी ड्यूटी पर होंगे, साथ ही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर की सीमाओं पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे. निगरानी और गश्त बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों और अन्य निगरानी उपकरणों से लैस विशेष वाहन तैनात किए गए हैं. ये वाहन पूरे शहर में प्रमुख क्षेत्रों पर नजर रखने में सहायता करेंगे. अधिकारियों का लक्ष्य 2025 का सुरक्षित और आनंदमय स्वागत सुनिश्चित करना है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने नए साल के स्वागत के लिए शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था लागू की है, ताकि सुरक्षा, सुचारू समारोह और प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके. डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त गश्त और विशेष इकाइयों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा,'वाहनों की आवाजाही को कंट्रोल करने और नशे में गाड़ी चलाने से संबंधित किसी भी घटना को रोकने के लिए 21 जगहों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ सुरक्षा चौकियां कायम की गई हैं. 15 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर क्यूआरटी तैनात हैं, जबकि 38 पीसीआर वैन को तेजी से गतिशीलता और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक रूप से रखा गया है.'
केरल के कोच्चि में साल के आखिरी दिन का सूर्योदय कुछ इस तरह हुआ.
#WATCH | Last sunrise of the year 2024 from Kochi, Kerala. pic.twitter.com/5cQwoqTG3r
— ANI (@ANI) December 31, 2024
आज यानी 31 दिसंबर मौजूदा साल का आखिरी दिन है. इसके बाद नए साल यानी 2025 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में कई जगहों से साल के आखिरी दिन के शुरुआत की तस्वीरें आ रही हैं. यहां देखिए तमिलनाडु में किस तरह साल के आखिरी दिन सूरज निकल रहा है.
#WATCH | Last sunrise of the year 2024 from Chennai, Tamil Nadu.
(Visuals from Marina Beach) pic.twitter.com/ZE7uEs0ZWH
— ANI (@ANI) December 31, 2024
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.