Accident In Jhunjhunu: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू (Jhunjhunu) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई है. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा.



पिकअप गाड़ी में सवार थे 20 से 22 लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब-इंस्पेक्टर शंकरलाल छाबा ने बताया कि हादसे का शिकार हुई पिकअप गाड़ी में 20 से 22 लोग सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है उनके परिवार वालों का भी पता लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- गुजराती में बोले WHO चीफ टेड्रोस, PM मोदी का जताया आभार; खुद को बताया बॉलीवुड फैन


हादसे में मां-बेटी की मौत


जान लें कि इससे पहले सोमवार को भी झुंझुनू में एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें मां-बेटी की जान चली गई थी. ये हादसा झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके में नवलगढ़ रोड पर पणिहारी उत्सव वाटिका होटल के पास हुआ था. एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार मां और बेटी की मौत हो गई थी. वहीं बाइक चला रहा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था.


सीकर का रहने वाला था हादसे का शिकार परिवार


फिर हादसे में घायल शख्स को नवलगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उसे इलाज के बाद रेफर कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, शख्स सीकर के राधाकिशनपुरा का रहने वाला था. वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ मंडावा की ओर जा रहा था. इस दरमियान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में उसकी पत्नी और दो साल की बेटी की मौत हो गई.


LIVE TV