श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) एस पी पाणि की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मुनीर अहमद खान ने बताया, 'सोमवार को अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जांच के लिए छह सदस्यों वाली एक विशेष जांच टीम बनाई गई है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'त्वरित और गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया'


खान ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के डीआईजी की अध्यक्षता वाली एसआईटी में अनंतनाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्ताफ अहमद खान और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बतौर सदस्य शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मामले की त्वरित और गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.' 


हमले में सात लोगों की हुई थी मौत


अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में सात लोग मारे गए थे जबकि 21 अन्य जख्मी हो गए थे. पुलिस ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन इस आतंकवादी संगठन ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.