पाक हिंदू विस्थापितों की नागरिकता के 10 हजार से अधिक मामले लंबित, कोर्ट ने फटकारा
राजस्थान सरकार ने उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदुओं के दीर्घावधि वीजा के दस हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं.
जोधपुर: राजस्थान सरकार ने जोधपुर उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदुओं के दीर्घावधि वीजा के दस हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं. इस मामले में हो रही कोताही एवं मामलों के निस्तारण पर गंभीर रुख अपनाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने दीर्घावधि वीजा के आवेदनों में खामियों को आदेश के दिन से दो हफ्तों के भीतर दूर करने और 19 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई से पहले अदालत में रिपोर्ट देने का गुरुवार को आदेश दिया.
अदालत ने पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं की नागरिकता से संबंधित लंबित मामलों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश 14 दिसंबर को दिया था. इसके साथ ही अदालत ने फारेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन आॉफिस ( एफआरआरओ ) को संबंधित वेब पोर्टल पर अधिसचूना अपलोड करने का निर्देश दिया.
PAK : कटासराज मंदिर से भगवान राम और हनुमान की मूर्तियां गायब, कोर्ट ने लगाई फटकार
एफआरआरओ को उचित स्थान पर शिविर का आयोजन करने तथा आवेदकों, अदालत मित्र तथा राज्य सरकार की ओर से गठित मंडल स्तरीय कमेटी की उपस्थिति में आवेदन की त्रुटियों को दूर करने के लिए भी कहा गया है.
लंबित मामलों में से 2716 आवेदनों को गृह मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है जबकि 4912 आवेदन अभी भी राज्य सरकार के पास लंबित हैं.