Karauli News: सर्प मित्र रवि मीणा, सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का मिशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2517996

Karauli News: सर्प मित्र रवि मीणा, सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का मिशन

सर्प मित्र रवि मीणा सांपों के साथ खेलने का हुनर रखते हैं. उनकी बहादुरी और ज्ञान की वजह से अब तक उन्होंने हजारों सांपों की जान बचाई है.

Karauli News: सर्प मित्र रवि मीणा, सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का मिशन
Karauli News: सर्प मित्र रवि मीणा सांपों के साथ खेलने का हुनर रखते हैं. उनकी बहादुरी और ज्ञान की वजह से अब तक उन्होंने हजारों सांपों की जान बचाई है. रवि मीणा की सर्प रेस्क्यू टीम ने कई सालों से सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया है, जिससे न केवल सांपों की जान बचाई गई है, बल्कि लोगों को भी सांपों से होने वाले खतरों से बचाया गया है. जहां एक और सांपों को देखते ही लोग अक्सर डर जाते हैं और सांप को मारने का प्रयास करते हैं तो वहीं दूसरी ओर सर्पमित्र रवि मीणा सांपों से खेलने का हुनर रखते हैं . गंगापुर जिले के नया गांव निवासी सर्पमित्र रवि मीणा अब तक हजारों सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचा चुके हैं और लोगों उन्हें सर्प मित्र के नाम से जानते हैं . सर्प मित्र रवि मीणा सांपों को बाबू के नाम से पुकारते हैं और जैसे ही उन्हें सांप के रेस्क्यू करने की सूचना मिलती है . वह तुरंत वहां पहुंचते हैं और खेलते हुए उन्हें पकड़ते हैं. सांप को पकडकर उन्हें सकुशल जंगलों में छोड़ते हैं. 
 
रवि मीणा सांपों को इस तरह पकड़ते हैं जैसे की कोई बच्चा रस्सी के साथ खेल रहा हो. रवि मीणा के सांपों को पकड़ने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी दिखाई देते हैं . रवि मीणा ने बताया कि वह अब तक 4000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचा चुके हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.  रवि मीणा ने बताया कि इस साल उन्होंने 1600 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचाई है. 
 
राजस्थान में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के कई इलाके बाढ़ और अत्यधिक बारिश की चपेट में आ गए . जिसके चलते कई इलाकों के घरों मकान और अन्य स्थानों के साथ-साथ खेतों में भी सांपों के निकलने की अधिकता देखी गई . ऐसे में सर्प मित्र रवि मीणा ने इस साल 1600 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई है.  जिसमे रसेल वाइपर, कोमन करैत सहित कोबरा सांप शामिल है.  रवि मीणा को सांप दिखने की सूचना मिलते ही तुरंत वहां पहुंचते हैं.  और सांपों का रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में वापस छोड़ देते हैं.  
 
रवि मीणा गंगापुर सिटी , करौली , दौसा सहित अन्य जिलों में रेस्क्यू कर सांपों को जीवनदान देते हैं . अधिकतर लोग सांप को देखते ही उन्हें मारने का प्रयास करते हैं लेकिन रवि मीणा सकुशल सांपों को जंगलों में छोड़ देते हैं . रवि मीणा अब तक 4000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं . सर्प मित्र रवि मीणा ने बताया कि इस बार राजस्थान में अत्यधिक बारिश होने के कारण सांपों के रहने के स्थानो पर पानी भर गया जिसके कारण सांप बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों ओर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए . 
 
रवि मीणा ने बताया कि पर्यावरण के लिए सभी प्रजातियों का रहना आवश्यक है. इसलिए वह सांपों को पड़कर वन विभाग को सौंपते हैं और फिर उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया जाता है . सर्पमित्र रवि मीणा को सांपों को पकड़ने के कार्य के लिए गत 15 अगस्त को गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर गौरव सैनी ने सम्मानित भी किया.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news