Madhya Pradesh Elections 2023:  चुनाव में टिकट ना मिलने से नेताओं के नाराज होने का सिलसिला चल पड़ता है. कुछ रूठ जाते हैं तो कुछ मान भी जाते हैं, इन सबके बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जब कांग्रेस के कुछ नेताओं के टिकट कटे तो वो नाराज हो गए और अपनी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तक पहुंचाई. कमलनाथ ने धैर्य के साथ शिकायतों को सुना और कटु जवाब दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है वीडियो में


मामला कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का है. रघुवंशी ने हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया लेकिन अंतिम समय में जब कांग्रेस से टिकट नहीं दिया तो उनके समर्थक भिड़ गए. जब उन्होंने शिकायत की तो कमलनाथ ने कहा कि बेहतर होगा कि आप लोग दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए. शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक भोपाल स्थित कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे और अपने नेता को शिवपुरी से टिकट देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जो बातचीत हुई थी उसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जिसे बीजेपी के नेता वायरल कर रहे हैं.



बीजेपी ने साधा निशाना


जो वीडियो जारी किया गया है उसमें कमलनाथ रघुवंशी के समर्थकों से  कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि गलतफहमी हो गई है, आप लोग उसकी बात मत करिए. उन्होंने ज्वाइन कराया है, उन्होंने कहा कि तुम लोग क्यों समझा रहे हो. बेहतर होगा कि आप लोग उन्हें ना समझाएं, वो सबकुछ समझ रहे हैं, आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो.अब इस वीडियो को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर आ गए,. आप इससे अधिक कर भी क्या सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय कहते हैं कि हकीकत तो यह है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस में दो फांड़ है और जनता पिस रही है.