Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के नागपुर में बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है. मामला इतना बढ़ा कि कांग्रेस के नेता ही अपने ही पार्टी के नेता कन्हैया पर नाराज हो गए. आइए जानते हैं पूरा मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृता फडणवीस पर कन्हैया का बयान
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई ने  भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के हालिया बयान की आलोचना की. कन्हैया कुमार ने अमृता फडणवीस के एक इंस्टाग्राम रील वीडियो को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम धर्म बचाएंगे और अमृता फडणवीस रील बनाती रहेंगी. इस बयान पर हुसैन दलवाई ने कड़ा विरोध जताया और इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन बताया.


कांग्रेस नेता ​हुसैन दलवाई ने जताया कन्हैया कुमार का विरोध
हुसैन दलवाई ने कहा कि कन्हैया कुमार का यह बयान बिल्कुल गलत और असंवेदनशील है. अगर अमृता फडणवीस एक डांसर हैं और वह अपने व्यक्तिगत जीवन में अपनी इच्छा अनुसार डांस करती हैं, तो इसमें क्या गलत है? उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अमृता की पर्सनल लाइफ और उनके व्यक्तिगत निर्णयों को लेकर इस तरह की आलोचना करना अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा, "क्या यह इसलिए गलत है क्योंकि वह फडणवीस साहब की पत्नी हैं? क्या उनके पास अपनी जीवनशैली और अपनी पसंद के मुताबिक चीजें करने का अधिकार नहीं है? यह महिलाओं के व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन है.


नकारात्मक टिप्पणी करना एक गलत मानसिकता 
अगर वह एक अच्छी डांसर हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं होनी चाहिए. इस प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी करना एक गलत मानसिकता को बढ़ावा देता है और महिलाओं को उनके व्यक्तिगत और पेशेवर निर्णयों में हस्तक्षेप करने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए.


कांग्रेस नेता दलवाई ने देवेंद्र फडणवीस का किया समर्थन 
उन्होंने यह भी कहा, "यह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत हमला करने जैसा है, और मैं इसे पूरी तरह से नकारता हूं. महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छाओं का पालन करने का पूरा हक रखती हैं, और इस तरह की आलोचनाएं किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए."  दलवाई ने देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी पत्नी के स्वतंत्र निर्णयों के साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस एक समझदार नेता हैं और वह अपनी पत्नी के निजी जीवन में किसी भी तरह की दखलंदाजी नहीं करते. यह उनका निजी मामला है, और हमें इसे उसी दृष्टिकोण से देखना चाहिए."


कन्हैया कुमार का क्या था बयान? 
नागपुर में एक रैली में कन्हैया कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह एक 'धर्मयुद्ध' है। यह अच्छी बात है। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना हमारा धर्म है। इसके लिए मैं आज खड़ा हूं और भाषण दे रहा हूं। जो भी नेता धर्म बचाने की बात करता है। आपको उस नेता से केवल एक ही बात पूछनी है कि जो आपको धर्म बचाने की बात कर रहा है कि क्या आपका बेटा या बेटी धर्म बचाने की इस लड़ाई में हमारा साथ देगा? इनपुट आईएएनएस से