Kanjhawala Case: हादसे पर दिल्ली पुलिस ने पूछे ये 14 सवाल, निधि के जवाब ने खोले बड़े राज
Anjali Death Case: कंझावला केस (Kanjhawala Case) की मिस्ट्री उलझती जा रही है. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने निधि (Nidhi) से फिर पूछताछ की है. इस दौरान, निधि ने दिल्ली पुलिस के 14 सवालों के जवाब दिए हैं.
Delhi Kanjhawala Case: अंजलि (Anjali) की दोस्त निधि (Nidhi) से पुलिस ने फिर से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने निधि से हादसे वाली रात पर सवाल किए हैं. अंजलि की दोस्त निधि 2 साल पुराने ड्रग्स केस (Drug Case) में जमानत पर है. शुक्रवार को खुलासा हुआ था कि साल 2020 में निधि को 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने निधि के साथ दो अन्य लोगों को भी तब गिरफ्तार किया था. इस बीच ये भी जानकारी मिली कि अंजलि का 6 महीने पहले भी एक्सीडेंट हुआ था. आइए जानते हैं कि हादसे वाली रात को लेकर निधि से क्या सवाल किए गए?
निधि से पुलिस के सवाल-जवाब
1. आपका नाम क्या है?
जवाब- निधि.
2. आप कहां रहती हो ?
जवाब- C ब्लॉक सुल्तानपुरी में.
3. घर पर कौन-कौन है?
जवाब- घर पर मैं अकेली रहती हूं. मेरी मां मुझसे अलग रहती है.
4. अंजलि को कब से जानती हो?
जवाब- कई महीनों से जानती हूं. ठीक से समय याद नहीं है.
5. 31 दिसंबर की रात कहां पर थी?
जवाब- होटल में थी.
6- होटल में कौन-कौन आया था?
जवाब- मेरे और अंजली के दोस्त थे.
7- होटल किसने बुक किया था?
जवाब- मैंने होटल बुक किया था.
8- होटल के रूम में क्या हुआ था?
जवाब- होटल में न्यू ईयर पार्टी चल रही थी, तभी अंजलि और मुझमें बहस होने लगी.
9- क्या अंजली से होटल में झगड़ा हुआ?
जवाब- झगड़ा नहीं हुआ. सिर्फ बहस हो रही थी. मुझे उससे पैसे लेने थे.
10- होटल के बाहर अंजलि से क्या बात हो रही थी जो सीसीटीवी में दिख रहा है?
जवाब- उसने शराब पी रखी थी. मैं उसे बोल रही थी मैं चला लूंगी स्कूटी लेकिन वो नहीं मानी.
11- कार ने कब और किस जगह टक्कर मारी?
जवाब- कृष्ण विहार की गली में टक्कर मारी. कार वाले के टक्कर मारने के बाद वो नीचे फंस गई. वो चिल्ला रही थी. वो फिर भी रुके नहीं. वो उसे घसीटते हुए ले गए.
12- कार से स्कूटी की टक्कर लगने के बाद क्या हुआ?
जवाब- मैं डर गई थी. अपने घर आ गई.
13- क्या अंजली कार के नीचे फंस गई थी?
जवाब- वो कार के नीचे फंस गई थी.
14- पुलिस को क्यों नहीं बताया?
जवाब- मैं घबरा गई थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं