Basavaraj Bommai PA Honey trap: कर्नाटक के मुख्यमंत्री के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बसवराज बोम्मई के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाकर गोपनीय दस्तावेजों को निकाला गया. जन्मभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष नटराज शर्मा ने इस संबंध में यहां विधान सौधा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधानसभा में एक सुसंगठित हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे बिछाया हनी ट्रैप का जाल


सीएम के निजी सहायक को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप विधान सौधा में काम करने वाली एक डी-ग्रुप की महिला पर लगा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अपने वीडियो रिकॉर्ड किए, हरीश को ब्लैकमेल किया और सरकार के प्रशासन से संबंधित गोपनीय दस्तावेज निकाले.


पहले भी सामने आ चुका है मामला


शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज विपक्षी नेताओं को दे दिए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरीश ने बेंगलुरु के पास कनकपुरा रोड के पास आरोपी महिला के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इस गिरोह ने कई राजनेताओं और नौकरशाहों को हनीट्रैप में फंसाया था.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


(एजेंसी इनपुट के साथ)