Gokak Assembly Constituency: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई नेताओं ने चौंकाने वाले फैसले लेकर अपनी पार्टी समते सभी को चौंका दिया है. कुछ ऐसा ही राज्य की बेलगावी जिले की गोकाक सीट पर हुआ है. यहां से JDS के उम्मीदवार चंदन गिद्दनवर ने पार्टी की जानकारी के बिना अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. उन्होंने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश जरकीहोली के खिलाफ कांग्रेस से हाथ मिला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद, JDS ने उम्मीदवार को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है. अब यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.


कांग्रेस को हो सकता है फायदा
अल्पसंख्यक वोट, जो कांग्रेस और JDS के बीच बंटने की संभावना थी, अब सबसे पुरानी पार्टी को जा सकते हैं. जरकीहोली को अब हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. डॉ महंतेश कडाडी कांग्रेस उम्मीदवार हैं.


हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा
गिद्दनवर पहले ही कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. गोकाक सीट में हाई वोल्टेज मुकाबला देखा जा रहा है. शिवकुमार जरकीहोली को अपने ही गढ़ में मात देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यहां लिंगायत समुदाय का दबदबा है.


इस सीट पर भी जेडी(एस) ने नामांकन लिया वापस
उधर मंगलुरु (उलाल) निर्वाचन क्षेत्र से JDS के उम्मीदवार अल्ताफ कुम्पाला ने पार्टी की जानकारी के बिना अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. मंगलुरु सीट पर कांग्रेस (पूर्व मंत्री यू.टी. खादर) और एसडीपीआई (रियाज फरंगीपेट) के बीच सीधा मुकाबला है.


गौरतलब है कि इस चुनाव कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. न सिर्फ JDS बल्कि बीजेपी से भी कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बता दें राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.  


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|