Karnataka Global Investors Meet: कर्नाटक के वाणिज्य और उद्योग विभाग ने दो नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पांच मिनट का प्रचार वीडियो बनाने के वास्ते एक फिल्म निर्माण कंपनी के साथ 4.5 करोड़ रुपये का समझौता किया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्योग मंत्री ने किया जवाब तलब


राज्य के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने अब विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुबंध रद्द करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि यह जानकारी में आया है कि विभाग ने 4.5 करोड़ रुपये की लागत से पांच मिनट का प्रचार वीडियो बनाने के लिए एक फिल्म निर्माण फर्म के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.


आदेश को रद्द करने का निर्देश


निरानी ने अपने पत्र में लिखा है, 'पांच मिनट के वीडियो के लिए 4.5 करोड़ रुपये खर्च करना काफी ज्यादा लग रहा है. अगर ये सही है कि विभाग ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद कार्यादेश दिया है, तो इतनी बड़ी लागत पर इस तरह के समझौते को जारी रखना अनुचित और अनावश्यक है. इस तरह के कार्य आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया जाता है.


जल्द होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट


गौरतलब है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार इनवेस्ट कर्नाटक ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भगवंत खुबा और नितिन गडकरी शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट नई विकास संभावनाओं का पता लगाने के लिए दुनियाभर के उद्योग के नेताओं, नवोन्मेषकों और नीति निर्माताओं से जुड़ने का एक मंच होगा. इस वर्ष की बैठक बुद्धिजीवियों, राजनीतिक नेताओं और व्यापारिक नेताओं को विकास के एजेंडे को तैयार करने पर केंद्रित होगी.


(इनपुट- भाषा और IANS)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर