बेंगलुरु: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कर्नाटक (Karnataka) के तटीय जिलों के घने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों का पता लगाने के बाद कर्नाटक के 225 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने कारवार, दक्षिण कन्नड़ और चिकमगलूर जिलों की कई लोकेशन से कॉल किए जाने का पता लगाया है, जो आतंकवादी (Terror) और नक्सल गतिविधियों के लिए लंबे समय से खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं.


विदेशी कॉल का कनेक्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर्नाटक के तटीय जिलों के पहाड़ी और घने वन क्षेत्रों का शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते कर्नाटक में इन लोकेशंस पर विदेशी स्थानों से कॉल किए गए थे.


कॉल लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है और जांच से पता चला है कि कॉल नापाक गतिविधियों को अंजाम देने के मंसूबों को अंजाम देने के लिए की जा रही हैं. सूत्र इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इन जगहों पर स्लीपर सेल विदेशी तत्वों द्वारा सक्रिय किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- टेरर और अंडरवर्ल्ड पर बड़ा खुलासा, ISI के कर्नल रैंक के अफसर ने तैयार किया नया मॉड्यूल


तटीय जिलों में पहुंचे आतंकवादी


केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में चेतावनी दी है कि श्रीलंका के कम से कम 12 संदिग्ध आईएस आतंकवादी मछुआरों की आड़ में राज्य के तटीय जिलों में घुस आए हैं. इसी को देखते हुए तटीय क्षेत्रों में रेड अलर्ट की घोषणा की गई है.



(फाइल फोटो)


सूत्रों के मुताबिक सभी फोन कॉल्स संदिग्ध आतंकियों की ओर से किए गए थे. एजेंसियों को ये भी संदेह है कि ये कॉल कर्नाटक के स्लीपर सेल से किए गए थे. खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि संदिग्ध आतंकवादी थुरया सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो 2012 से भारत में प्रतिबंधित हैं. खुफिया एजेंसियों ने पिछले महीने कर्नाटक और केरल में कई जगहों पर छापेमारी की थी. उन्होंने आतंकवादियों से संबंध रखने और भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया था.


मोहम्मद अहमद सिद्दीबप्पा उर्फ यासीन भटकल आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) का संस्थापक नेता था. उसे राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में भी सूचीबद्ध किया गया था और वह कर्नाटक के तटीय शहर भटकल (Bhatkal) का रहने वाला था.


LIVE  TV