Umesh Vishwanath Katti Death: खराब लाइफस्टाइल से देश में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार देर रात कर्नाटक के फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर उमेश कट्टी (61) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. सीएम बासवराज बोम्मई ने उनके निधन पर शोक जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार रात आया हार्ट अटैक


जानकारी के मुताबिक उमेश कट्टी (Umesh Vishwanath Katti) बेंगलुरु में डॉलर्स कॉलोनी वाले अपने आवास पर थे. वहीं पर मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. परिवार के लोग उन्हें लेकर तुरंत पास के एमएस रमैया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की. इसी दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने भी रमैया अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों से बातचीत की लेकिन उमेश कुट्टी की देर रात मौत हो गई. 


सीएम बोम्मई ने जताया शोक


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे निकट सहयोगी वन मंत्री उमेश कट्टी  के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके निधन से कर्नाटक ने एक कुशल और सक्रिय नेता खो दिया है. मैं भगवान से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.' 



 राज्य के 2 हिस्से करने के हिमायती


उमेश विश्वनाथ कट्टी (Umesh Vishwanath Katti) फिलहाल बेलगावी जिले के हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. वे कर्नाटक विधान सभा में 8 बार चुने जा चुके थे. बोम्मई सरकार में वे बतौर फूड-सप्लाई और फॉरेस्ट मिनिस्टर के रूप में काम कर रहे थे. उनका सपना था कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की तरह कर्नाटक के भी 2 हिस्से किए जाएं. वे उत्तर कर्नाटक को अलग राज्य बनाने के हिमायती थे. उनका कहना था कि राज्य के उत्तरी क्षेत्र के विकास के लिए उसका अलग राज्य बनना जरूरी है. 



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)