नई दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का गाया एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केजरीवाल ने दरअसल ये गाना पंजाबी वोटरों के लिए गाया है। बताया जा रहा है कि यह गाना पंजाब और गोवा के वोटरों को लुभाने के लिए गाया गया है। केजरीवाल के गाए इस गाने के बोल हैं, 'एक ऐसे गगन के तले, जहां चोर भी न हों, जहां भ्रष्ट भी न हों, बस आप का राज चले'। बता दें कि केजरीवाल अपने प्रचार अभियान के लिए टीवी से रेडियो तक काफी लोकप्रिय रहे हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 में हुए लोकसभा चुनाव के समय से ही केजरीवाल पंजाब से विशेष लगाव महसूस करते रहे हैं क्‍योंकि उनकी पार्टी ने आम चुनाव में जो चार सीटें हासिल कीं, वो सभी पंजाब से हैं। अब पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उनका और आम आदमी पार्टी का जोर-शोर से जुटना इसी की कवायद है।
60 के दशक की हिन्दी फिल्म 'दूर गगन की छांव में' के मशहूर गीत 'आ चलके तुझे मैं लेके चलूं...' की तर्ज पर गाते हुए अरविंद केजरीवाल ने गीत के बोलों में कुछ बदलाव कर दिए हैं और जनता को 'चोरों और भ्रष्ट' लोगों से मुक्ति दिलाने और 'आम आदमी' का राज स्थापित करने का वादा किया है।


आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अपलोड किया है।