नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कुछ डॉक्टर्स के नामों की घोषणा की है जिन्हें वे इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार के पास भेज रहे हैं . सीएम ने कहा कि ये वक्त हमारे डॉक्टर्स को सम्मानित करने का है जिन्होंने लाखों जिंदगियां बचाईं. कुछ दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार ने इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भेजने का फैसला किया है.


3 नामों का हुआ चयन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने बताया, 'हमें पद्म पुरस्कारों के लिए 9,427 सुझाव मिले. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली हमारी समिति ने पद्म पुरस्कारों के लिए तीन डॉक्टरों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें यकृत और पित्त विज्ञान संस्थान (Institute of Liver and Biliary Sciences) से डॉ. एसके सरीन, लोक नायक जय प्रकाश नारायन अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) से डॉ. सुरेश कुमार और मैक्स (MAX) अस्पताल से डॉ. संदीप बुद्धिराजा के नाम शामिल हैं.'



जनता से मांगे थे सुझाव


दरअसल, जुलाई महीने में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली सरकार इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम भेजेगी. कोरोना काल में डॉक्टर्स के प्रयासों और मेहनत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसा फैसला लिया था. सीएम ने ये भी कहा था कि हम डॉक्टर्स के आभारी हैं और हम उनका सम्मान करना चाहते हैं. जनता जो भी नाम बताएगी उन्हें ही आगे भेजा जाएगा. बताते चलें कि केजरीवाल सरकार ने 15 अगस्त तक नामों के सुझाव मांगे थे.


LIVE TV