Kerala CM Pinarayi Vijayan Convoy Accident: केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के काफिले में शामिल कई गाड़ियां आज शाम आपस में टकरा गईं. यह हादसा तब हुआ जब उनके काफिले के आगे चल रही एक महिला ने अचानक अपनी स्कूटी दाईं ओर मोड़ ली. जिससे काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को अचानक रुकना पड़ा. मुख्यमंत्री की गाड़ी को हल्का नुकसान पहुंचा है, लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने


इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही महिला ने अपनी स्कूटी को मोड़ा, उसके ठीक पीछे चल रही एक सफेद SUV ने तेज ब्रेक लगाया. इसके बाद SUV के पीछे चल रही छह एस्कॉर्ट गाड़ियां एक के बाद एक आपस में भिड़ती चली गईं. सीएम के काफिले में एक एंबुलेंस भी शामिल थी. हादसे से काफिले में हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा दल के अधिकारी गाड़ियों से उतरकर स्थिति का जायजा लेने लगे.


तिरुवनंतपुरम में हुआ हादसा


यह दुर्घटना तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम में हुई. जब मुख्यमंत्री विजयन कोट्टायम की यात्रा से लौट रहे थे. कोट्टायम तिरुवनंतपुरम से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित है. मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने से सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिससे अन्य वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ.



इस हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों को गाड़ियों से उतरकर मुख्यमंत्री और काफिले की स्थिति की जांच करते देखा गया. साथ ही, एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल स्टाफ को भी तुरंत बाहर निकलकर मदद के लिए तैयार देखा गया. काफिले में शामिल हर गाड़ी की हालत का आकलन किया गया और फिर काफिला आगे बढ़ा.


हादसे के कारणों की जांच शुरू


पुलिस विभाग ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और उस महिला स्कूटी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जिसने अपनी स्कूटी को अचानक मोड़ लिया था. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच महिला के उस समय सड़क पर अचानक दिशा बदलने के कारणों को समझने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके.