पुराने हथियारों का पुलिस ने किया ऐसा इस्तेमाल, क्रिएटिविटी देख आप भी कहेंगे Wow
9 मीटर लंबे इस 3D स्मारक में कुल 1422 हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. जिनमें 940 राइफल, 80 मैस्कॉट गन, 45 रिवॉल्वर और 457 मैगजीन का इस्तेमाल किया गया है.
तिरुअनंतपुरम: केरल पुलिस (Kerala Police) ने पुराने और खराब हो चुके हथियारों पर ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है जिसे देखकर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है. देश में शायद ये पहली बार है जब किसी राज्य की पुलिस ने पुराने हो चुके हथियारों के साथ शानदार प्रयोग किया है. केरल पुलिस के तिरुअनंतपुरम पुलिस मुख्यालय में इन पुराने हथियारों से एक 3D कोलाज तैयार किया है. इस स्मारक का नाम "शौर्य" रखा गया है और सोमवार को इसका विधिवत अनावरण कर इसे राज्य के रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को समर्पित किया गया.
9 मीटर लंबे इस 3D स्मारक में कुल 1422 हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. जिनमें 940 राइफल, 80 मैस्कॉट गन, 45 रिवॉल्वर और 457 मैगजीन का इस्तेमाल किया गया है.
पुराने पड़ चुके हथियारों को नष्ट ना कर उसे स्मारक में तब्दील करना और इस स्मारक की परिकल्पना केरल पुलिसकर्मियों द्वारा ही की गई है.
डीजीपी लोकनाथ बेहड़ा ने बताया कि पुलिस विभाग के जो भी आर्म्स खराब हो गए थे उनका एक 3D कोलाज बनाया गया है. इन आर्म्स को फेंका जाना था लेकिन हमारे मन में एक आइडिया आया कि क्यों न इन बेकार आर्म्स के साथ पुलिस मुख्यालय में एक स्मारक बनाया जाए. इस तरह ये 3 डाइमेंशनल कोलाज तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमने इसका नाम शौर्य रखा है, जो भी पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय आएगा हमें उम्मीद है कि इस आर्ट को देखकर गौरव महसूस करेगा.