देश के कई राज्यों में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार
देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. संक्रमितों की बढ़ती तादाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) से ज्यादा केरल (Kerala) के लिए चिंता का सबब बन चुकी है. शुक्रवार को जारी हुए आंकडों में केरल में कोरोना संक्रमण (Corona cases) के 8474 नए मामले सामने आए.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. संक्रमितों की बढ़ती तादाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) से ज्यादा केरल (Kerala) के लिए चिंता का सबब बन चुकी है. शुक्रवार को जारी हुए आंकडों में केरल में कोरोना संक्रमण (Corona cases) के 8474 नए मामले सामने आए. वहीं 26 मरीजों की मौत हुई. पूरे देश में 48 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
महाराष्ट्र हुआ पीछे
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 7883 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 156 मौतें हुई है. जबकि सिर्फ मुंबई (Mumbai) में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1145 नए केस आए और 32 लोगों ने जान गंवाई. देश में महाराष्ट्र अबतक सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहा है.
उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटों में 24 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 7 हजार को पार कर गई है. राज्य में इस दौरान 2 हजार 237 नए मामले दर्ज किए गए. इससे प्रदेश में अबतक मिले कोरोना के मामलों की संख्या 4 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है.
देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
देश भर में 24 घंटे में कोरोना के 48,648 नए केस सामने आए और 563 मरीजों की मौत हुई जबकि इलाज से 57,386 लोग ठीक हुए. राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट- 91.15 प्रतिशत हो चुका है, जबकि मृत्यु दर-1.50 प्रतिशत पर है. भारत में अबतक कोरोना के 80 लाख 88 हजार 046 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 21 हजार 131लोगों की जान जा चुकी है.
सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण
सर्दियों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही है. Aराजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा इसकी तस्दीक भी कर रहा है. इसलिए दवाई न आने तक ढिलाई ना बरतने में ही समझदारी है.