Khalistan Supporter Arrested: फिलीपींस से घसीट कर भारत लाया गया खालिस्तानी आतंकवादी डल्ला का गुर्गा अमृतपाल सिंह, NIA ने किया अरेस्ट
Khalistan Supporter Amritpal Singh Deported: खालिस्तान समर्थक आतंकवादी अर्श डल्ला और कनाडा में मौजूद आतंकवादी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह को एनआईए फिलीपींस से भारत लेकर आई है.
Khalistani terrorist Amritpal Singh arrest: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) इंटरपोल की मदद से आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) के करीबी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को फिलिपींस से डिपोर्ट कर भारत लायी है. अमृतपाल के खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के साथ संबंध हैं और वो आतंकवादी अर्श डल्ला और सुक्खा दूनी दोनों के लिये काफी समय से काम कर रहा था. आरोप है कि अमृतपाल फ़िलिपींस में छिप कर अर्श डल्ला का नेटवर्क संभाल रहा था और उसके कहने पर ही गैंगवार के अलावा अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने में अपना रोल निभा रहा था.
यूं रची जाती थी भारत के खिलाफ साजिश
जानकारी के मुताबिक अर्श डल्ला कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने के साथ खतरनाक मंसूबों वाला प्लान तैयार करता था उसके बाद इशारा मिलते ही फिलीपींस में बैठा अमृतपाल उसके एजेंडे को आगे बढ़ाता था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े अमृतपाल सिंह को फिलीपींस से डिपोर्ट कर गुरुवार की देर रात भारत लाया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एनआईए (NIA) ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 2023 में गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर अर्श डल्ला को आतंकी घोषित किया है. डल्ला के कहने पर ही वो रंगदारी के लिए कॉल करता था.
पंजाब के मोगा का रहने वाला अमृतपाल
अमृतपाल सिंह पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कई सालों से फिलीपींस में रह कर आतंकी गतिविधियां चला रहा था. उस पर आरोप है कि उसने पंजाब में कई खूनी वारदातों को अंजाम भी दिलवाया है. केंद्र सरकार के दखल पर इंटरपोल, सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की सहयोग से आरोपी को भारत लाना संभव हो सका है. वहीं डल्ला खुद पंजाब में वांटेड रहा है. डल्ला तो पंजाब पुलिस द्वारा घोषित गैंगस्टर है. जो मौका पाकर देश छोड़कर फरार हो गया. उसके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसे मोस्ट वांडेट अपराधियों की लिस्ट में रखा है. हत्या, अपहरण, लूट जैसे कई संगीन मामले इसके ऊपर दर्ज हैं.