Viral News: Cobra को जिंदा निगल गया King Cobra, सामने आई बेहद खौफनाक तस्वीर
King Cobra Eating Another Cobra: जंगल में एक किंग कोबरा दूसरे कोबरा को जिंदा ही निगल गया. ये तस्वीर देख लोग हैरत में हैं. ये घटना कैमरे में कैद हो गई.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक तस्वीर तेजी से वायरल (Viral News) हो रही है, जिसमें एक किंग कोबरा दूसरे कोबरा को जिंदा निगलते हुए (King Cobra Eats Another Cobra) दिखाई दे रहा है. किंग कोबरा (King Cobra) झाड़ियों के पीछे छिपा हुआ है. कुछ यूजर इस फोटो को बेहद भयानक कह रहे हैं.
आईएफएस ऑफिसर ने ट्वीट किया फोटो
बता दें कि किंग कोबरा की इस तस्वीर को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर परवीन कासवान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'Ophiophagus Hannah. एक किंग कोबरा दूसरे कोबरा को खा रहा है.'
किंग कोबरा का साइंटिफिक नाम क्या है?
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि किंग कोबरा का साइंटिफिक नाम Ophiophagus Hannah होता है. Ophiophagus ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका मतलब 'सांप को खाना' होता है. वहीं Hannah का मतलब 'पेड़ पर रहने वाला' होता है.
ये भी पढ़ें- यहां आया 'मच्छरों का तूफान', फोटो देख कांप जाएगी रूह
ये है किंग कोबरा की खासियत
आईएफएस ऑफिसर ने बताया कि किंग कोबरा अकेले ऐसे सांप होते हैं जो घोसला बनाते हैं. जान लें कि परवीन कासवान अक्सर जानवरों से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें और जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
कोबरा को निगलते हुए किंग कोबरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. कुछ लोग इस फोटो को बेस्ट तस्वीर (Best Image On Social Media) भी बता रहे हैं. वहीं कई अन्य यूजर किंग कोबरा को सांप खाते देख हैरान हैं.
LIVE TV