Nuclear Attack करने में सक्षम एकमात्र सबमरीन INS Chakra भी चली गई रूस, जानें वजह
परमाणु हमला करने में सक्षम सबमरीन आईएनएस चक्र शुक्रवार को रूस लौट गई है. देश में यह ऐसी एकमात्र सबमरीन थी.
नई दिल्ली: परमाणु हमला (Nuclear Attack) में सक्षम एकमात्र पनडुब्बी (Submarine) भी अब देश में नहीं है. इंडियन नेवी की इस सबमरीन 'आईएनएस चक्र' (INS Chakra) को रूस भेज दिया गया है. यह सबमरीन 2012 में रूस से लीज पर ली गई थी. इससे पहले 1988 में भी ऐसी ही एक सबमरीन को रूस से ही लीज पर लिया गया था.
3 अरब डॉलर का हुआ था समझौता
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अकुला क्लास की सबमरीन आईएनएस चक्र रूस वापस लौट रही है क्योंकि इसकी लीज खत्म हो गई है. आईएनएस चक्र के रूस लौटने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं 2019 में भारत ने 10 साल के लिए परमाणु क्षमता से लैस सबमरीन को लीज पर लेने के लिए रूस के साथ 3 अरब डॉलर का समझौता किया था. इसके तहत 2025 तक रूस इंडियन नेवी को 'चक्र III' सबमरीन सौंपेगा.
VIDEO
यह भी पढ़ें: Twitter ने उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu के पर्सनल अकाउंट से हटाया Blue Tick, बढ़ सकता है विवाद
एक दिन पहले ही रिटायर हुई INS संध्याक
आईएनएस चक्र की रूस वापसी की खबर आने से एक दिन पहले ही इंडियन नेवी की सबसे पुरानी हाइड्रोग्राफिक सर्वे शिप आईएनएस संध्याक भी रिटायर हो गई है. यह शिप ऑपरेशन पवन (1987 में श्रीलंका की मदद करना) और ऑपरेशन रेनबो (2004 की सुनामी के बाद मदद करना) जैसे कई बड़े ऑपरेशन में शामिल रही. इस जहाज को 40 साल पहले 26 फरवरी 1981 में नेवी में शामिल किया गया था. हाइड्रोग्राफिक सर्वे समुद्र के अंदर कंस्ट्रक्शन करने के लिए, तेल भंडार खोजने के लिए और नेविगेशन आदि के लिए किया जाता है.