How to Fold a National Flag: अपना देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. 15 अगस्त हो देश को आजादी मिले 75 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर देश भर में इस साल को 'आजादी के अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने देशभर में 'हर घर तिरंगा योजना' को भी शुरू किया है. सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि वो अपने घरों में तिरंगा को लगाएं. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लगाने और फहराने को लेकर भारतीय कानून में क्या नियम हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झंडे को फोल्ड करने का नियम


तिरंगे को फोल्ड करते वक्त उसे पट या क्षैतिज अवस्था में रखें.
इसके बाद इसे इस तरह फोल्ड करें कि केसरिया और हरे पट्टी के बीच सफेद पट्टी हो.
ये भी ध्यान रखें कि सफेद पट्टी पर अशोक चक्र दिखाई दे.
इसके बाद झंडे को दोनों हथोलियों को पर रखते हुए सुरक्षित स्थान पर रखें.


हाल ही में ध्वज संहिता में किया गया है बदलाव


हालही में केंद्र सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में भी बदलाव किया है. पहले तिरंगा को केवल सरकारी बिल्डिगों पर तुछ खास लोगों द्वारा ही फहराया जा सकता था. इसके अलावा इसे केवल सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ही फहराया जाता था. लेकिन हाल ही में इन नियमों को बदल दिया गया है. अभ कोई भी नागरिक तिरंगा को फहरा सकता है. साथ ही इसे दिन और रात में भी फहराया जा सकता है. पहले केवल कपड़े के झंडो को फहराया जाता था लेकिन अब पॉलिएस्टर के झंडे की भी अनुमति दी गई है.


इन नियमों का रखें खास ख्याल


आपको बता दें कि तिरंगा पर कुछ भी लिखना या डिजाइन बनाना गैरकानूनी है. किसी भी बिल्डिंग या सामान को ढंकने के लिए तिरंगे का प्रयोग वर्जित है. तिरंगा फहराते वक्त यह यह ध्यान रखना चाहिए कि, तिरंगा किसी भी हाल में जमीन को ना छुए. झंडा फहराते वक्त इसके आकार का भी खास ध्यान रखना जरूरी है. हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि, जो भी झंडा हम फहरा रहे हैं, उसका आकार 3 अनुपात 2 का होनी चाहिए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर