Mangalore News: सऊदी अरब की जेल में बंद पिछले नौ महीनों से मंगलूरु निवासी 65 वर्षीय इस्माइल डंडाराकोली के परिवार ने उनकी रिहाई में सहायता के लिए विदेश मंत्रालय से अपील की है. इस्माइल 27 साल से सऊदी अरब में काम कर रहे थे और पिछले एक दशक से ड्राइक्लीनिंग की दुकान संभाल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्माइल ने कुछ लोगों से पैसे लिए थे उधार
पीटीआई भाषा के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने बताया कि  वित्तीय कठिनाइयों के कारण इस्माइल को कुछ लोगों से पैसा उधार लेना पड़ा. इस्माइल ने केरल मूल के व्यक्तियों और एक मिस्र के नागरिक से धन उधार लिया था. 


कर्ज देने वाले मिस्र के शख्स की तरफ से लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों के चलते सऊदी अधिकारियों ने इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया.


इस्माइल को कई स्वास्थ्य समस्याएं
बुजुर्ग के परिवार ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर सहित इस्माइल की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.


बेटी ने कहा मेरे पिता है बेगुनाह
इस्माइल की बेटी ने अपने पिता के बेगुनाह होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अधिक ब्याज के कारण बकाया राशि बढ़ गई है.  इस मामले में विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारियों की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)