कोलकाता: कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है. सौरभ के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू होने का पता चला है और उनका अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने बताया, ‘‘हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था.’’ लेकिन आज हुए निरीक्षण में केएमसी के अधिकारियों ने उस बड़े परिसर में डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे. घोष ने बताया, ‘‘इसलिए नियमों के मुताबिक हम उन्हें नोटिस भेजेंगे.’’