कोलकाता: शहर के जोड़ाबागान इलाके में एक मकान की की सीढ़ियों से बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया जा चुकी है. उसके खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जिन सीढ़ियों से 9 साल की बच्ची का शव मिला था, वहां से फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.’


पुलिस पूछताछ में हुआ ये खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने झारखंड निवासी आरोपी को हिरासत में लिया था और पूरी रात पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी अपने स्मार्ट फोन पर बच्चों की पोर्नोग्राफी देखता था. अधिकारी ने बताया, ‘घटना की शाम वह पूरी तरह नशे में धुत्त था और उसने चॉकलेट और खाने की चीजों का लालच देकर बच्ची को बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. उसके बाद उसने बच्ची का गला घोंट कर हत्या कर दी. उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसका गला काट दिया.’


यह भी पढ़ें: विदेश में बैठी कौन है वो महिला जो Deep Sidhu की कर रही थी मदद? इस तरह दे रही थी पुलिस को चकमा


बच्ची के दांत और बाल मिले


पुलिस को बच्ची के शव के आसपास सीढ़ियों से कुछ दांत और बाल मिले. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खून से सना एक चाकू बहुमंजिला इमारत के पीछे नाली से मिला, संदेह है कि इसी से बच्ची की हत्या की गई है. बच्ची शहर के शोभाबाजार क्षेत्र की रहने वाली थी और जोड़ाबागान में अपने मामा के घर आई थी. बुधवार की शाम बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


LIVE TV