R G Kar hospital Violence:  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई हिंसा की निंदा की है. यह घटना बुधवार रात को डॉक्टर के रेप के बाद हत्या के विरोध में 'रिक्लेम द नाइट' प्रदर्शन के दौरान हुई थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हिंसा की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया. IMA ने कहा है कि इस तरह की बर्बरता अराजकता की ओर इशारा करती है. IMA ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सार्वजनिक व्यवस्था के इस पतन के लिए राज्य सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है. पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की हिंसा अस्‍पताल के अंदर हो, इसके बाद बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं, आप भी पढ़ें वो दस सवाल. जिसके नहीं मिले हैं है अभी तक जवाब.