Student Suicide: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, पंखे से लटककर खत्म की जिंदगी; यूपी के गोंडा से था तालुक
Kota News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में एक और छात्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त (Student suicide) कर ली. देशभर में छात्रों की खुदकुशी एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है. कभी पढ़ाई के दबाव तो कभी अन्य आर्थिक कारणों की वजह से देश का भविष्य जब ऐसे बड़े फैसले उठा लेता है तो ये पूरे सिस्टम और समाज दोनों के लिए बेहद शर्मनाक हो जाता है.
Student suicide in Kota: शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा अब सुसाइड सिटी के नाम से बदनाम हो रही है. ताजा मामले में यहां रह कर बीटेक कर रहे छात्र ने कोटा में की खुदकुशी कल ली. जिस छात्र ने पंखे से लटककर अपनी जिंदगी खत्म कर ली, उसका नाम नूर मोहम्मद है. 27 साल के नूर मोहम्मद के आत्महत्या कर लेने से साथ पढ़ने वाले और आस-पास के लोग हैरान है. जानकारी के मुताबिक नूर मोहम्मद यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला था. जो काफी समय से कोटा में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था.
पंखे से लटक कर लगाया मौत को गले
नूर मोहम्मद ने अपने ही पीजी के कमरे में पंखे से लटक कर मौत को गले लगा दिया. अब विज्ञाननगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 12 दिन में यह कोटा का तीसरा सुसाइड केस है. 27 साल के स्टूडेंट का शव फंदे से लटका मिला. उसके कमरे के बाहर टिफिन रखा होने पर घटना का पता चला. फिलहाल सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है. विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.