Female Cheetah Dhatri Dead: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आ रही है. यहां एक और चीते की मौत हो गई है. मरने वाली मादा चीता का नाम टिबलिसी है. मार्च महीने से लेकर अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 शावक भी शामिल हैं. आपको बता दें कि भारत में चीतों की आबादी बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीते लाए गए थे. प्रोजेक्ट चीता के तहत देश में चीतों की लुप्त हुई प्रजाति को फिर से जिंदा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन चीतों के इस तरह से मरने पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव


मध्य प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को चीते के मरने की जानकारी दी. मौत का कारण पता करने के लिए चीते का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. लगातार हो रही चीतों की मौत की वजह से पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की चारों तरफ आलोचना हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सलाह देते हुए कहा है कि राजनीति से आगे जाकर चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने के बारे में सोचना चाहिए. चीतों की मौत को लेकर अब विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर हो गया.


40 फीसदी चीतों की मौत


सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नामिबिया और अफ्रिका से लाए हुए करीब 40 फीसदी चीते मर चुके हैं, और अब तक इन्हें भारत आए एक साल भी नहीं हुआ था. चीतों की मौत का यह सिलसिला 26 मार्च से शुरू हुआ. 26 मार्च को मादा चीता साशा की मौत हो गई. इसकी उम्र चार साल थी. विशेषज्ञों ने बताया कि साशा की मौत किडनी में इंफेक्शन की वजह से हुई थी. इसके बाद 2 अप्रैल को एक और चीते ने दम तोड़ दिया. तमाम इंतजाम के बाद भी चीतों की मौत लगातार जारी है. इस तरह चीतों के मौत से केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट चीता को करारा झटका लगा है. गौरलतब है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत खुद पीएम मोदी ने की थी.


(इनपुट: एजेंसी)