भारतीयों की इन आदतों ने कोरोना को ज्यादा फैलने से रोका, शोध में चौंकाने वाला खुलासा
कोविड-19 (COVID-19) की कम मृत्यु दर के साथ भारत कोविड को हराने में बाकी देशों से आगे है. लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
नई दिल्ली: अगर आपको ऐसा लग रहा है कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) दूसरे देशों के मुकाबले कम फैलने का कारण सरकार के निर्देशों का पालन करना, लंबे समय तक लॉकडाउन (Lockdown) में घर में बंद रहना या जागरूक होकर महामारी (Pandemic) से लड़ना है तो शायद आप गलत हो सकते हैं. क्योंकि, हाल ही में की गई एक स्टडी की मानें तो भारत में कोविड-19 संक्रमण कम फैलने का कारण भारतीयों की अस्वच्छ यानी गंदा रहने की आदतें हैं.
शोधकर्ताओं की मानें तो भारत के लोगों के अस्वच्छ रहने ने उनकी इम्युनिटी (Immunity) को स्ट्रॉन्ग बना दिया है.
कोविड-19 (COVID-19) की कम मृत्यु दर के साथ भारत कोविड को हराने में बाकी देशों से आगे है. लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
कम मामलों की वजह अस्वच्छता है?
इस रिसर्च की मानें तो भारत में दुनिया के सबसे कम कोविड-19 मामले और मृत्यु दर कम होने का कारण भारतीयों का खराब स्वास्थ्य और अस्वच्छता है. इस अध्ययन ने भारतीय संदर्भ में महामारी को देखने का एक नया एंगल दिया है. हालांकि शोधकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ये नहीं कह रहे कि सिर्फ खराब स्वास्थ्य और अस्वच्छता ही कोविड 19 संक्रमण रोकने की वजह रहे हैं.
कहीं आपका Pan Card नकली तो नहीं? फटाफट जानें चेक करने का तरीका
122 देशों के सैंपल और डेटा की जांच करने के बाद शोधकर्ताओं ने बताया कि हाई माइक्रोबियल से एक्सपोज होना कोविड 19 के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो सकता है.
हालांकि शोधकर्ताओं ने किसी भी रूप में अस्वच्छ आदतों को अपनाने या फॉलो करने की बात नहीं कही है न ही वह इन आदतों को कोविड19 के संक्रमण को रोकने का विकल्प मानते हैं. वैज्ञानिक इस रिसर्च की पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करते.
लेकिन अब देखना ये है कि अगर ये स्टडी सच है तो क्या भारतीयों को अपनी आदतों में सुधार नहीं लाना चाहिए ? क्या सच में केवल खराब स्वास्थ्य और अस्वच्छता कोविड 19 संक्रमण को रोकने के लिए काफी है?
ये भी देखें-