लेह: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस बीच एक और अच्छी खबर आई है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 11 दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. 


एक दिन में 35 नए मरीज मिले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए. इनमें से 33 लेह में जबकि दो कारगिल में हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20073 हो गई है.


ये भी पढ़ें- बच्चों को सीख देने के लिए उनके साथ पॉर्न देखती है ये मशहूर गायिका, हो रही आलोचना


19 जून के बाद से एक भी मौत नहीं


अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में 19 जून को एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 202 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है.


अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और केंद्र शाासित प्रदेश में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 279 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 19592 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं.