लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर सियासी बवाल जारी है और सीतापुर में पुलिस हिरासत में रखी गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक वीडियो शेयर किया है. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर हिंसा से पहले किसानों को जीप से रौंदे जाने का एक कथित वीडियो शेयर किया है. ZEE NEWS वायरल हो रहे इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है, जिसे प्रियंका गांधी के अलावा कई लोगों ने शेयर किया है.


वीडियो में क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रहे वीडियो में एक जीप नजर आ रही है, जिसका सामने का शीशा टूटा हुआ है. वीडियो में  प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर जा रहे हैं और जीप आगे बढ़ रहे किसानों को पीछे से आकर टक्कर मारती दिखाई दे रही है. जीप के पीछे तेजी से एक कार निकली भी निकलती दिख रही है. आपको बता दें कि Zee News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल


प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ क्यों?' अपने दूसरे पोस्ट में प्रियंका गांधी ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं, 'मोदी जी नमस्कार, मैंने सुना है आज आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने ये वीडियो देखा है? ये वीडियो आपकी  सरकार में मंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे किसानों को कुचलता दिखाता है. इस वीडियो को देखिए और देश को बताइए कि इस मंत्री को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है. और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. मेरे जैसे विपक्ष के नेताओं को हिरासत में तो आपने बगैर किसी ऑर्डर, बगैर किसी एफआईआर के रखा है. मैं जानना चाहती हूं कि ये आदमी आजाद क्यों है?'



सीएम योगी ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी. हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 45-45 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.


लाइव टीवी