Karnataka Violence: कर्नाटक की हिंसक झड़प में दो की मौत 6 घायल, इस मामले को लेकर बेकाबू हुए हालात
Koppal Violence: हिंसक झड़प में 22 साल के पाशा वली और 60 साल के येनकप्पा तलावड ने दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोग घायल हो गये जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है .
Karnataka Koppal Violence: कर्नाटक(Karnataka) के कोप्पल जिले के गांव अली हैदर में दो गुटों में हुई हिंसक संघर्ष में दो लोगो की मौत और 6 लोगो के घायल होने की खबर है. स्थानीय पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल गांव के दो अलग अलग समुदाय के बच्चों के बीच प्रेम संबंधों को ले कर शुरू हुए विवाद में दो गुट आमने-सामने से भिड़ गए. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान एक लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तो इसके बाद बात बिगड़ गई. इस बात को लेकर हुए एतराज में इलाके के दो गुटों में शुरु हुआ वाद विवाद कब हिंसक झड़प में बदल गया, कुछ पता ही नहीं चला. इस दौरान दोनों ओर से लाठी और पत्थर बाजी से भीषण हमले किये गए.
दो की मौत 6 घायल
इस हिंसक झड़प में 22 साल के पाशा वली और 60 साल के येनकप्पा तलावड ने दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोग घायल हो गये जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है . घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति को और बिगड़ने से बचाया. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव है जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं गांव में धारा 144 भी लगा दी गई है. जिसके तहत एक साथ एक ही जगह पर चार लोग नहीं जमा हो सकेंगे. वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर