लॉरेंस बिश्नोई की नई किलर टीम, कोई कनाडा.. कोई अमेरिका-ब्रिटेन तो कोई इटली में बैठा
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई खुद भले ही साल 2014 से जेल में है, लेकिन जेल में रहते-रहते ही वो इंटरनेशनल गैंगस्टर बन गया है. लॉरेंस भले ही जेल में है, लेकिन विदेशों से उसके गैंग को लगातार ऑपरेट किया जा रहा है.
Lawrence Bishnoi New Killer Team: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबके कान खड़े कर दिए है. ये वो खबर है जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर नहीं, बल्कि माफिया लॉरेंस कहा जाने लगा है. जिस तरह कोलंबिया में ड्रग कार्टेल की जड़ें मेक्सिको, वेनेजुएला, अमेरिका तक फैली हैं. जिस तरह सिसीली के माफिया के कनेक्शन रूस, ब्रिटेन और फ्रांस तक हैं. ठीक उसी तरह अब लॉरेंस बिश्नोई भी इंटरनेशनल माफिया बनने की फिराक में है. तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि क्यों और किस तरह लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग को दुनिया के अलग अलग देशों में फैलाया, जिसकी वजह से अब लॉरेंस को माफिया लॉरेंस बिश्नोई कहा जाने लगा है.
कनाडा-अमेरिका से आगे बढ़कर इटली तक लॉरेंस की पहुंच
दरअसल, हरियाणा के यमुना नगर में हुए डबल मर्डर की जिम्मेदारी पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ले चुका है. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नोनी राणा नाम के गैंगस्टर ने इस डबल मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. जांच को आगे बढ़ाने पर पुलिस को पता चला है कि नोनी राणा का असली नाम सूर्य प्रताप राणा है और ये हरियाणा के कुख्यात गैंस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा का भतीजा है,लेकिन इससे भी बड़ा खुलासा ये है कि नोनी राणा उर्फ सूर्या, इटली से गैंग चला रहा है. ये जानकारी साबित करती है कि लॉरेंस गैंग का पहुंच, कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन से आगे बढ़कर इटली तक हो गई है.
लॉरेंस बिश्नोई की नई किलर टीम...
5 मिनट... 50 गोलियां और 2 लाश... यमुनानगर में हत्याकांड की वजह से नोनी राणा उर्फ सूर्या का नाम सामने आया. और साथ ही ये भी पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की पहुंच अब यूरोप के देशों तक हो गई है. बता दें कि कनाडा में पहले से गोल्डी बराड़ मौजूद है. लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. ब्रिटेन से रोहित गोदारा गैंग चला रहा है और अब इटली में सूर्य राणा सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन पाकिस्तानी गैंगस्टर्स से भी सामने आ चुके हैं, जो ये बताता है कि अब लॉरेंस की दहशत देश के बाहर तक फैल चुकी है.
https://zeenews.india.com/hindi/india/lawrence-bishnoi-new-killer-team-operates-gang-from-canada-america-uk-and-italy/2579113
क्यों विदेशों से गैंग ऑपरेट कर रहे लॉरेंस से गुर्गे?
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) खुद भले ही 2014 से जेल में है, लेकिन जेल में रहते-रहते ही वो इंटरनेशनल गैंगस्टर बन गया है. देश के बाहर गैंग फैलाकर लॉरेंस ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. लॉरेंस भले ही जेल में है, लेकिन विदेशों से उसके गैंग को लगातार ऑपरेट किया जा रहा है. लॉरेंस के गुर्गे अपराधों के लिए अपने गुंडों का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से गुनाहों का आरोप सीधे लॉरेंस पर नहीं लगता. देश के बाहर गैंग फैलाकर लॉरेंस ने अपने खास लोगों को सुरक्षित रखा है, जिसकी वजह से उसके गैंग की सक्रियता कम नहीं हो रही है.
इटली से सूर्य प्रताप राणा ने ठीक लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की तरह शूटआउट को अंजाम तक पहंचाया. मर्डर का ऑर्डर विदेश से आया. मर्डर के लिए स्थानीय लड़कों का इस्तेमाल किया गया. मर्डर के बाद सोशल मीडिया पोस्ट से जिम्मेदारी ली गई. लॉरेंस के गुर्गों के लिए भी दूसरे देशों से ऑपरेट करना फायदे का सौदा है, क्योंकि अगर जांच एजेंसियां उनके खिलाफ सबूत भी जुटा लाती हैं, फिर भी दूसरे देशों से प्रत्यर्पण आसानी से नहीं होता, जिसकी वजह से ये गुर्गे भारतीय कानून की पहुंच से बाहर रहते हैं.