Live Farmers Tractor March: पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने घोषणा की है कि 16 दिसंबर को पंजाब से बाहर एक बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद 18 दिसंबर को पंजाब में 'रेल रोको' आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने सभी पंजाबियों और किसानों से से इन आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. यह सब तब हुआ जब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का जत्था शनिवार को ही शंभू बॉर्डर पर दिल्ली के लिए कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया, अब पंढेर ने नया प्लान बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस-किसानों के बीच हल्की झड़प
असल में हुआ यह कि रविवार को शंभू बॉर्डर पर 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया. इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. किसान नेता पंढेर ने दावा किया कि इस कार्रवाई में 17 किसान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.


सरकार पर लगाए आरोप
सरवन सिंह पंढेर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 101 किसानों पर केमिकल युक्त पानी और आंसू गैस के गोले फेंके. कई घायल किसानों को अस्पताल में उचित इलाज भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने पंजाब सरकार से इन किसानों के लिए बेहतर इलाज की मांग की.


विपक्ष पर भी साधा निशाना
पंढेर ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया.


किसानों का हौसला बरकरार
पुलिस की कार्रवाई और भारी सुरक्षा के बावजूद किसानों का हौसला कमजोर नहीं पड़ा. किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और 18 दिसंबर के 'रेल रोको' आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.