Aaj Ki Taza Khabar: आज फिर संभल पहुंची ASI की टीम, कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

ताहिर कामरान Dec 21, 2024, 12:12 PM IST

Aaj Ki Taza Khabar Live: 21 दिसंबर 2024 को होने वाली देश और दुनिया की तमाम अहम घटनाओं से जुड़ी खबरें सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें.

आज की ताजा खबर, 21 December 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर जाएंगे. इस दौरे के दौरान भारत और खाड़ी देश के बीच रक्षा व व्यापार समेत कई अहम क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी. 


दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को शुक्रवार को अपराध शाखा को सौंप दिया. संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के नजदीक सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस FIR दर्ज की गई है.

नवीनतम अद्यतन

  • हरियाणा ने एक बेटा खो दिया, OP चौटाला के निधन पर बोलीं कुमारी शैलजा

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा,'चौटाला साहब के निधन से एक युग का अंत हो गया है. वह बहुत अनुशासित थे और अंत तक सक्रिय रहे. वह आम लोगों के जीवन से जुड़े रहे और उनके दुख-दर्द को समझते रहे. वह अंत तक लोगों के बीच रहना पसंद करते थे. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया और हरियाणा ने एक बेटा खो दिया.'

  • KGMU के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ केजीएमयू, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के 120वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया.

  • ओम प्रकाश चौटाला का दिया गया राजकीय सम्मान

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को तेजाखेड़ा फार्महाउस में राजकीय सम्मान दिया गया. इससे पहले लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, आज दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार.

  • एक बार फिर संभल पुहंची ASI की टीम

    ASI की टीम एक बार फिर संभल में पहुंची और यहां पर मिलने वाले कल्कि मंदिर और कूप का दौरा किया. बताया जा रहा है कि ASI की टीम ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में जाकर भी सर्वे किया. साथ ही उस कुएं की भी जांच की, जिसको लेकर दावा है कि कभी पूरा मुहल्ला इसका पानी पिया करता था. इससे पहले कल यानी शुक्रवार को भी सर्वे हुआ था. शुक्रवार को 5 मंदिर और 19 कुवों का सर्वे हुआ था. बताया जा रहा है कि कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए यह सर्वे हो रहा है. 

  • प्रताप सारंगी के गाल पर खून थक्के

    संसद के एंट्री गेट पर हुई 'धक्का-मुक्की' में जख्मी होने वाले भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनके गाल पर ब्लड क्लॉट है. उनके गाल पर नीले रंग का निशान बन गया है. डॉक्टर ने बात करते हुए कहा कि प्रताप सारंगी के गाल पर खून के थक्के जमे हुए हैं. 

  • OP चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो नेता ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां सिरसा के एक फार्महाउस में चल रही हैं. पांच बार सीएम रह चुके चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुग्राम में मौजूद उनके घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

  • UN हेडक्वॉर्टर में 'ध्यान' पर क्या बोले श्री-श्री रविशंकर

    आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण दिया. उन्होंने कहा कि,'आज ध्यान एक विलासिता नहीं है जैसा कि सोचा गया था, बल्कि यह एक आवश्यकता है. मैं इसे मानसिक स्वच्छता कहूंगा. जैसे आपके पास दंत स्वच्छता है, वैसे ही हमारे पास मानसिक स्वच्छता है जिसमें ध्यान हमें ज्यादा केंद्रित होने और आक्रामकता और अवसाद से दूर रहने में मदद कर सकता है. मानसिक स्वास्थ्य संकट ने हमारी आबादी पर बहुत बुरा असर डाला है.' 

    रविशंकर आगे कहते हैं,'एक तरफ हमारी युवा आबादी इस तरह के आक्रामक व्यवहार से गुजर रही है. दूसरी तरफ, अवसाद है. ध्यान हमें ज्यादा केंद्रित होने में मदद करता है. यह हमें एक ही समय में संवेदनशीलता और संवेदनशीलता लाता है. किसी भी सभ्य समाज के दो महत्वपूर्ण कारक. हमें अपने प्रति, साथी के प्रति और पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील होने की आवश्यकता है. ध्यान हमें अपने पर्यावरण के प्रति और अपने आस-पास के लोगों की भावनाओं के प्रति अधिक जागरूक बनाता है. यह हमें उन असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने में मदद करता है जो खुद को और दूसरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं..'

  • कुवैत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी.

  • रोडवेज बस ने भाजपा नेता की गाड़ी को मारी टक्कर

    अलीगढ़ में रोडवेज बस चालक ने भाजपा नेता की कार में मारी टक्कर मारने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने कार से उतरकर बस को रोका और हंगामा भी किया. जानकारी के मुताबिक बस गढ़मुक्तेश्वर से अलीगढ़ आ रही थी. भाजपा नेता का कहना है कि बस चालक ने शराब के नशे में टक्कर मारी.

  • Kashmir Weather: जम गई डल झील की सतह

    कश्मीर घाटी में शीत लहर के तेज होने से डल झील की सतह जम गई है. घाटी में आज से 40 दिनों का शीतकाल 'चिल्लई कलां' शुरू हो रहा है.

  • पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव की वोटिंग जारी

    पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान जारी है. जिन पांच नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 3,300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 3,809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

  • दिल्ली का मौसम

    आईएमडी के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बारापुला और सराय काले खां के पास से ड्रोन से ली गई तस्वीरें सराय काले खां इलाके में सुबह करीब 7.40 बजे ली गईं.

  • MP के देवास में आग लगने से परिवार के 4 लोगों की मौत

    मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार देर रात एक मकान में भयानक आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. 

  • ओपी चौटाला का आज अंतिम संस्कार

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा लाया गया. आज दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link