Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2568133

Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा...

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते एक दिन यानी कि 20 दिसंबर की तड़के सुबह भीषण और  दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने ज्वलनशील पदार्थ एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस से भरे टैंकर में जोरदार और भयानक ब्लास्ट हो गया.

Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा...

Jaipur Gas Tank Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते एक दिन यानी कि 20 दिसंबर की तड़के सुबह भीषण और  दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने ज्वलनशील पदार्थ एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस से भरे टैंकर में जोरदार और भयानक ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास से गुजर रही तीन दर्जन से अधिक गाडियां आग की चपेट में आ गई. खबर लिखने तक 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें एक साल के मासूम से लेकर कांस्टेबल अनीता मीणा भी शामिल है. इस हादसे में 42 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...

जयपुर में हुए इस भयावह हादसे के बाद वहां का माहौल हाहाकार में बदल गया. जलते हुए लोग इधर-उधर भागने लगे और जान बचाने की गुहार लगाने लगे. झुलसे लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे और उनकी मदद के लिए लोग दौड़ पड़े. लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की. इसी बीच घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स आग के बीच से निकलकर बचाने की गुहार लगा रहा है. यह वीडियो इस हादसे की भयावहता को दर्शाता है.

fallback

हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखना जीतना खतरनाक है. उतना ही इसकी असलियत दर्दनाक और चौंकाने वाली है.  वीडियो में दिख रहे झुलसे शख्स का नाम हरलाल है, जो ट्रक में लिफ्ट लेकर जयपुर से सीकर के लिए रवाना हुआ लेकिन महज 2 मिनट बाद ही इस अग्निकांड की चपेट में आ गया. इसके बाद उसके मामा मोहनलाल उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. 
 

मृतक के मामा ने बयां किया मंजर
आजतक से खास बातचीत में चश्मदीद मोहनलाल ने पूरा मंजर बयां करते हुए कहा कि अग्निकांड से पहले वो अपने भांजे और एक अन्य साथी को सड़क पर छोड़ने के लिए गए थे. हरलाल ने जयपुर से सीकर जाने के लिए ट्रक वाले से लिफ्ट ली और उसमें बैठ गया. इसके बाद महज 500 मीटर ट्रक चला कि जोरदार धमाका हुआ और उनके भांजे के साथी राजूलाल ने उन्हें फोन करके सूचना दी. 

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Tanker Blast: टैंकर में भरी थी 1200 सिलेंडरों जितनी गैस, 18 टन एलपीजी के खतरनाक स्टॉक से हुआ चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मृतक हरलाल के मामा मोहनलाल ने पूरा मंजर बतया है. उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हाईवे पर घटी इस घटना से पहले अपने भांजे हरलाल और एक अन्य साथी को सड़क पर छोड़ने के लिए गए थे. मोहनलाल ने आगे बताया कि हरलाल ने जयपुर से सीकर जाने के लिए ट्रक वाले से लिफ्ट ली और उसमें बैठ गया. महज 500 मीटर ट्रक चला था कि जोरदार धमाका हुआ और उनके भांजे के साथी राजूलाल ने उन्हें फोन करके सूचना दी.

धमाके के बाद का मंजर बहुत ही दर्दनाक था. झुलसे लोग इधर-उधर भागने लगे, जिनमें मोहनलाल का भांजा हरलाल भी शामिल था. हरलाल बुरी तरह झुलस गया था और जोर-जोर से मामा-मामा चिल्लाने लगा. लोगों की मदद से मोहनलाल उसे अस्पताल लेकर गए. इसके अलावा, हरलाल के साथी को भी थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया गया.

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news