Aaj Ki Taza Khabar Live: राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट... मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर पहल शुरू, सरकार ने दिए ये सुझाव

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 1 जनवरी 2025): नया साल मुबारक हो. देश दुनिया में नए साल की धूम है.. भारत में भी नए साल का स्वागत लोग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड ने सेलिब्रेशन पहले शुरू किया और अब भारत में भी जारी है. भारत में लोगों ने सर्दी के बावजूद भी उत्साह से नए साल का स्वागत किया है. इधर देश में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. कयास हैं कि दिल्ली के लिए घोषणाएं की जा सकती हैं. उधर जम्मू में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा बंद बुलाया गया है. देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

नवीनतम अद्यतन

  • किसान भाई-बहनों को समर्पित नए साल का पहला निर्णय: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक के बाद एक्स पर लिखा, 'नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है. हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है. इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी.'

  • राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट... मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर पहल शुरू

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सरकारी पहल शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए मनमोहन सिंह परिवार को कुछ जगहों के सुझाव दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास 1 से डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है. संभावना है कि डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए नेहरु-गांधी परिवार के नेताओं की समाधि के पास जगह दी जाए.

  • बांग्लादेशी हिंदुओं पर क्या बोले असम के सीएम 

    बांग्लादेशी हिंदुओं पर असम के सीएम डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि संख्या बहुत कम है और जो भी आना चाहते थे वे 40 साल पहले आए होंगे... मुझे लगता है कि हमें उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। पीएम बांग्लादेश में सुरक्षा प्रदान करने और सुरक्षा की स्थिति बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और बांग्लादेश के हिंदू लोग भी बहुत परिपक्वता से काम कर रहे हैं और हमने पिछले पांच महीनों में असम में किसी भी हिंदू बांग्लादेशी को नहीं देखा है।'

  • केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी तो बीजेपी ने किया पलटवार

  • रक्षा मंत्रालय ने 2025 को 'सुधार वर्ष' के रूप में मनाने का फैसला किया

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्रालय के सभी सचिवों के साथ बैठक की इस बैठक में विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और सुधारों की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक के दौरान 2025 को रक्षा मंत्रालय में 'सुधार वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों को एक तकनीकी रूप से उन्नत और बहु-डोमेन संचालन में सक्षम बल में बदलना है

    बैठक में 2025 के लिए कुछ प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई जिन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इन क्षेत्रों में मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं को बढ़ावा देना, रक्षा सुधारों को तेज करना और सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करना शामिल है इस पहल से भारत की सैन्य क्षमताओं को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है

  • ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक
     

  • साल के पहले दिन अयोध्या राम मंदिर पहुंचे राम भक्त

    - उत्तर प्रदेश के अयोध्या में साल 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं.. 

  • Live: ओडिशा के पुरी बीच पर दिखा साल का पहला सनराइज

  • प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा - हैप्पी 2025

    नए साल के पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- हैप्पी 2025! यह साल सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.

  • Happy New Year.. देश-दुनिया में नए साल की धूम

    देश दुनिया में नए साल की धूम है.. भारत में भी नए साल का स्वागत लोग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड ने सेलिब्रेशन पहले शुरू किया और अब भारत में भी जारी है. भारत में लोगों ने सर्दी के बावजूद भी उत्साह से नए साल का स्वागत किया है. इधर देश में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है. कयास हैं कि दिल्ली के लिए घोषणाएं की जा सकती हैं. उधर जम्मू में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा बंद बुलाया गया है. देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link