Aaj Ki Taza Khabar Live: कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर सुनवाई से SC का इनकार, कहा- यह याचिका सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए

सुमित राय Mon, 14 Oct 2024-12:05 pm,

Breaking News 14th October 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 14 अक्टूबर 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा की घटना ने इलाके में अराजकता फैला दी है. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचा दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने की बात भी सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक को लखनऊ रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन आगजनी और हिंसा की वजह से माहौल और गरमा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हिंसा भड़काने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.


वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर जेपीसी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरु होगी. बैठक के पहले सत्र में आज जमीयत उलेमा ए हिंद को  बिल पर अपनी राय रखने के लिए बुलाया गया है. दूसरे सत्र में  विष्णु शंकर जैन, अश्विनी उपाध्याय अपना पक्ष रखेंगे. वही, 15 अक्टूबर को जेपीसी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों को तलब किया है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था, जिसका कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था.


जम्मू कश्मीर मे विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया है. राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया. इस फैसले के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश तुरंत निरस्त हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की एक बड़ी बैठक आज दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय पर होगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार, गठबंधन के सहयोगियों के लिए सीटों के तालमेल और विपक्ष की रणनीति पर चर्चा संभव है. महाराष्ट्र कोर ग्रुप के सदस्यों के अलावा प्रदेश प्रभारी, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय नेतृत्व बैठक में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकूले, पंकजा मुंडे सहित राज्य के प्रमुख नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक करेंगे.

  • बीजेपी की जम्मू में अहम बैठक

    भारतीय जनता पार्टी की आज जम्मू में एक अहम बैठक होनी है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद सभी जीते और हारे हुए विधायकों की ये पहली बैठक है. इस बैठक में चर्चा होगी कि भाजपा 29 सीटों पर ही सीमित क्यों रही. साथ ही क्या कारण रहे कि 370 हटने के बावजूद कश्मीर में भाजपा एक भी सीट जीत नही पाई. वहीं, सरकार बनने के बाद भाजपा की रणनीति क्या होगी, इसपर भी चर्चा संभव है.

  • कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर सुनवाई से SC का इनकार

    कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिका सनसनी फैलाने के लिए है. ये भी समझना होगा कि अगर वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं होता तो उसका क्या दुष्परिणाम होता.

  • मुंबई में प्रवेश के लिए 5 टोल बूथों पर टोल फ्री

    मुंबई आने वालों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है और अब अपनी गाड़ी से आने वालों को टोल से मुक्ति मिलेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रवेश के लिए सभी पांच टोल बूथ पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की है.

     

  • चिराग पासवान को दी गई Z कैटेगरी की सुरक्षा

    केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को MHA ने CRPF की सुरक्षा दी है. चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. पहले SSB के कमांडो चिराग को सुरक्षा दे रहे थे. अब CRPF के कमांडो सुरक्षा करेंगे. IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद CRPF की सुरक्षा मिली है.

  • झारखंड में ईडी की छापेमारी

    ED सूत्रों के मुताबिक एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की झारखंड में छापेमारी चल रही है. एक्सटॉर्शन रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी चल रही है. रांची में भी ईडी की रेड चल रही है. ये सर्च एक मिनिस्टर के स्टाफ और आईएएस अधिकारियों के यहां चल रही है.

  • 3 गिरफ्तार, 3 फरार

    बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो हमलावार धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह शामिल हैं. इन दोनों को पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने को लेकर फेसबुक पोस्ट करने वाले शुबु लोणकर के भाई प्रवीण लोणकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पुणे से पकड़ा गया है. हालांकि, अब तक तीसरा शूटर शिव प्रसाद गौतम फरार है. इसके अलावा जीशान अख्तर और शुबु लोणकर भी फरार हैं.

  • सिद्धू मूसेवाला हत्या से जुड़े बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के तार

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार चल रहे जीशान अख्तर के डोजियर से बड़ा खुलासा हुआ है और इस केस के तार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ गए हैं. इसके साथ ही इस हत्याकांड का सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया है. दरअसल, जीशान अख्तर के डोजियर में सौरव महाकाल का नाम सामने सामने आया है, जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि सौरव महाकाल लॉरेंस गैंग का एक्टिव मेंबर है और अनमोल बिश्नोई का खास गुर्गा है.

  • लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की खुली चुनौती

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर है कि जब इतने बड़े नेता की हत्या हो सकती है तो राज्य में जनता कितनी सुरक्षित है. इस बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 'X' पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है. पप्पू यादव ने कहा है अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है. सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.'

  • मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट में बम की धमकी

    बम की संदिग्ध धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान AI-119 को दिल्ली डायवर्ट किया गया और इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच जारी है. मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. IGI एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी और बम निरोधक दस्ता फ्लाइट की जांच कर रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link