यूनिफॉर्म-बुक खरीदने का दबाव डालने पर होगी FIR, भोपाल में प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585402

यूनिफॉर्म-बुक खरीदने का दबाव डालने पर होगी FIR, भोपाल में प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी

mp news-भोपाल में कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल-कॉलेज संचालकों, पुस्तक प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं का एकाधिकार खत्म करने के लिए आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर ने स्कूल संचालकों की मनमानी पर धारा-144 के तहत पाबंदी लगाई है

 

यूनिफॉर्म-बुक खरीदने का दबाव डालने पर होगी FIR, भोपाल में प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन, यूनिफॉर्म-बक को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, कोई भी स्कूल या कॉलेज संचालक पेरेंट्स पर यूनिफॉर्म-बुक खरीदने के दबाव नहीं डाल सकता है. दबाव डालने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. 

कलेक्टर ने स्कूल संचालकों की मनमानी पर धारा-144 के तहत पाबंदी लगाई है. 

नहीं कर सकेंगे बाध्य
कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल-कॉलेज संचालकों, पुस्तक प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं का एकाधिकार खत्म करने के लिए आदेश जारी किए हैं. आदेश के तहत अब शहर के प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के संचालक छात्रों या पेरेंट्स को निर्धारित दुकानों से ही यूनिफॉर्म, जूते, टाई, किताबें, कॉपियां खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा किताबों के पूरे सेट खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा. 

जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने आदेश में कहा कि दवाब बनाए जाने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स में नाराजगी होने के साथ तनाव की स्थिति बनती है. इसलिए यह आदेश जारी किया गया है. धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए है. आदेश के तहत किसी भी प्रकार की शिक्षण सामग्री पर स्कूल का नाम अंकित नहीं होना चाहिए, कहीं से भी किताबें या यूनिफॉर्म या अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी जा सकती है. अगर स्कूल यूनिफॉर्म में कोई बदलाव किया जाता है तो वह आने वाले 3 शैक्षाणिक सत्रों तक लागू रहेगा.

अप्रैल से खुलेंगे स्कूल
स्कूलों में फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित होंगी, परिक्षाओं के बाद अप्रैल में फिर से स्कूल खुलेंगे. नए सत्र के दौरान ही पेरेंट्स पर यूनिफॉर्म, किताबें समेत अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है. पिछले साल भी कलेक्टर ने नए शिक्षा सत्र से पहले आदेश जारी किए थे. 

यह भी पढ़े-BJP ने प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए बनाए अधिकारी, MP में इस केंद्रीय मंत्री को सौंपी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news