Aaj Ki Taza Khabar Live: हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा... संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण

सुमित राय Dec 16, 2024, 13:27 PM IST

Breaking News 16 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 16 दिसंबर 2024 LIVE: केंद्र सरकार ने लगातार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे उठा रही है. उम्मीद है की केंद्र जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक करेगा. बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. बैठक में विपक्ष तय करेगा कि इस पर क्या रुख अपनाना है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष सदन में इसे जेपीसी को भेजने की मांग कर सकता है.


दिल्ली कूच की विफलता के बाद आज किसानों का पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च एमएसपी गारंटी कानून की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है, जिसके बाद 18 किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. मांगों को लेकर किसानों ने आर-पार का ऐलान कर दिया है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • संभल में कुएं की खुदाई का काम बंद

    उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने कुएं की खुदाई का काम बंद कर दिया है और कुएं को ढक दिया है. संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई क दौरान आज तीन मूर्ति मिली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद शिवमंदिर को कट्टरपंथियों के कब्जे से छुड़ा भी लिया गया है और वहां पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है.

  • हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा... संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण

    राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने कई त्याग किए है और समय-समय पर संविधान में संशोधन हुए हैं. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 से अधिक देश स्वतंत्र हो गए थे और उनका अपना संविधान लिखा हुआ था. लेकिन, कई देशों ने अपने संविधानों को बदल दिया, न केवल उनमें संशोधन किया बल्कि वस्तुतः उनके संविधान की पूरी विशेषता को बदल दिया. लेकिन हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा.'

  • Parliament Session Live: निर्मला सीतारमण ने की संविधान पर चर्चा की शुरुआत

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत की है. बता दें कि संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह चर्चा आयोजित की गई है.

  • लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

    संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

  • Delhi Chunav 2025: सिसोदिया ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

    आप नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. मनीष सिसोदिया के साथ इस दौरान उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद रहीं. आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

  • संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति

    उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई क दौरान दो मूर्ति मिली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद शिवमंदिर को कट्टरपंथियों के कब्जे से छुड़ा भी लिया गया है और वहां पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है.

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति का भारत दौरा

    श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए. यह श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत की पहली राजकीय यात्रा है.

  • 'विकसित भारत' बनाने में यूपी बड़ी भूमिका निभा रहा: सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मैं सदन के सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं... यह गर्व की बात है कि देश पीएम मोदी की 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने की उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है... उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है... पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 7.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है.'

  • Sambhal News: संभल में फिर बुलडोजर एक्शन

    संभल में आज (16 दिसंबर) एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. बाल विद्या मंदिर पर गेट पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. प्रशासन पर आरोप लग रहे थे कि किसी विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है. उनके खिलाफ ये एक्शन चल रहा है.

  • Vijay Diwas: विजय दिवस पर राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

  • Vijay Diwas: विजय दिवस पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि

    आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं, जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया. यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा.

     

  • अटाला मस्जिद में सर्वे होगा या नहीं? आज अहम सुनवाई

    यूपी के जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज अहम सुनवाई होगी और इसके साथ ही तय हो होगा कि सर्वे  कैसे कराया जाएगा. दरअसल, हिन्दू पक्ष अटाला मस्जिद में पुलिस बल के साथ सर्वे की मांग कर रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया है. उधर, हिंदू पक्ष का दावा है कि मंदिर को तोड़कर अटाला मस्जिद का निर्माण हुआ है. जबकि, मुस्लिम पक्ष इससे इंकार कर रहा है.

  • Parliament Session: वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक

    केंद्र सरकार ने लगातार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे उठा रही है. उम्मीद है की केंद्र जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक करेगा. बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. बैठक में विपक्ष तय करेगा कि इस पर क्या रुख अपनाना है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष सदन में इसे जेपीसी को भेजने की मांग कर सकता है.

  • Farmers Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च

    दिल्ली कूच की विफलता के बाद आज किसानों का पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च एमएसपी गारंटी कानून की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है, जिसके बाद 18 किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. मांगों को लेकर किसानों ने आर-पार का ऐलान कर दिया है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link