राष्ट्रपति ने आतिशी मर्लेना को सीएम बनाने को दी मंजूरी, शनिवार को पद की लेंगी शपथ

दीपक वर्मा Sep 21, 2024, 00:00 AM IST

Aaj Ki Taaja Khabar, 20 Sep 2024 News Live: आज की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Today Breaking News Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तिरुपति लड्डू मामले पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि सरकार मामले में आगे की जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी. नड्डा ने कहा, 'जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें. मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है. रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी, कानून और FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.'


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पिछले दिनों गणेशोत्सव के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाने पर कांग्रेस ने PM मोदी की आलोचना की थी. शुक्रवार को जवाब देते हुए पीएम ने कहा, आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी... कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया.'


Breaking News Today : आज की ताजा खबर लाइव

नवीनतम अद्यतन

  • तीन मुस्लिम संगठनों में वक्फ विधेयक का किया समर्थन

    केंद्र की ओर से संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक का तीन मुस्लिम संगठनों ने समर्थन किया है. RSS से जुड़े संगठन समेत तीन मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को संसदीय समिति के समक्ष वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधनों का समर्थन किया. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीं काउंसिल, RSS से संबद्ध संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और गैर सरकारी संगठन ‘भारत फर्स्ट’ ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अलग-अलग अपनी प्रस्तुतियां दीं.

  • राष्ट्रपति ने आतिशी मर्लेना की नियुक्ति को दी मंजूरी 

    राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिल्ली एलजी की सिफारिश को मानते हुए अरविंद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही आतिशी मर्लेना को दिल्ली का नया सीएम नियुक्त किया है. आतिशी शनिवार शाम को पद की शपथ लेंगी. उनके साथ ही 5 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. 

  • जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मुठभेड़

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षाकर्मियों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार अपराह्न एक बजे तलाश अभियान शुरू किया गया था. चस्साना पुलिस थाना के अंतर्गत शिकारी इलाके में आतंकवादियों से सामाना हुआ और संक्षिप्त गोलीबारी हुई.

  • तिरुपति मंदिर प्रसाद पर बोले राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तिरुपति लड्डू विवाद पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली हैं. भगवान बालाजी भारत और दुनिया भर में लाखों भक्तों के लिए पूजनीय देवता हैं. यह मुद्दा हर भक्त को आहत करेगा और इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है.' भारत भर के अधिकारियों को हमारे धार्मिक स्थानों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी.

  • ढाका मस्जिद में दो पक्षों में झड़प 

    शुक्रवार की नमाज के दौरान ढाका की एक मस्जिद में नमाजियों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि नमाज पढ़ने की जगह को लेकर दो गुटों में ये हिंसा हुी. मारपीट में कई नमाजी घायल हो गए. अवामी लीग के समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है. 

  • सीबीआई कोर्ट ने संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जेल भेजा

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप- मर्डर मामले में सीबीआई अदालत ने आरोपी संदीप घोष और टाला थाने की पूर्व OC अभिजीत मंडल को 25 तारीख तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने पूछताछ के लिए और समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. सीबीआई ने संदीप घोष के नार्को टेस्ट और अभिजीत मंडल के पॉलीग्राफी टेस्ट की याचिका भी कोर्ट में दायर की.

  • बड़गाम में भीषण सड़क हादसा, बीएसएफ के 3 जवान शहीद

    जम्मू कश्मीर के बड़गाम में बड़ा हादसा हो गया. बीएसएफ के जवानों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गया. बस पुलवामा से बड़गाम जा रही थी, तब वह गहरे नाले में गिर गई. इस हादसे में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 26 घायल हैं.

  • हरियाणा में AAP के बिना नहीं बनेगी सरकार- केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी आम आदमी पार्टी के सपोर्ट के बिना नहीं बनेगी.  आम आदमी पार्टी की इतनी सीट आ रही हैं, मैंने हिसाब लगाया है कि जो भी सरकार बनेगी, आम आदमी पार्टी के सपोर्ट के बिना नहीं बनेगी. उन्होंने दावा किया कि पूरे हरियाणा में सबसे पहली सीट जगाधरी से आदर्श पाल ही जीतेंगे.

  • जम्मू कश्मीर असेंबली के पहले चरण में 61.38 फीसदी वोटिंग

    जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव के पहले चरण में कुल 61.38 फीसदी वोटिंग हुई है. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. इसे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के लिहाज से उत्साहजनक आंकड़ा माना जा रहा है.

  • तिरूपति लड्डू प्रसाद पर TTD प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा

    तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी शमाला राव कहते हैं, "जब मैंने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार संभाला, तो सीएम ने खरीदे गए घी और लड्डू की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की, जिसे बहुत पवित्र माना जाता है और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के सामने 'प्रसादम' के रूप में पेश किया जाता है.  गुणवत्ता में कोई भी विचलन 'अपविथ्रम' (ऐसा कुछ करना जो पवित्र नहीं है) करने का कारण बनेगा. वह चाहते थे कि मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाऊं कि इस मंदिर की पवित्रता बहाल हो, जिसमें गाय का शुद्ध घी भी शामिल है. उस पर काम करते हुए... हमने पाया कि हमारे पास घी में मिलावट की जांच करने के लिए कोई आंतरिक प्रयोगशाला नहीं है. बाहरी प्रयोगशालाओं में भी घी की गुणवत्ता की जांच करने की कोई व्यवस्था नहीं है.'

  • दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो यूपी जैसे महंगी होगी बिजली: आतिशी

    आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र और भाजपा की अन्य राज्यों की सरकारों पर हमला बोला. आतिशी ने कहा कि अगर इस बार चुनाव में फिर से अरविंद केजरीवाल को नहीं जिताया तो दिल्ली वालों का हाल बिजली के बिल और कटौती में उत्तर प्रदेश और बीजेपी की अन्य राज्यों की सरकारों जैसा हो जाएगा. आतिशी ने जनता से अपील करते हुए कहा, 'मैं आज सभी दिल्ली वालों से यह कहना चाहती हूं कि जब फरवरी में चुनाव आएगा. दिल्ली वालों को मिलकर फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है. तभी दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली मिल पाएगी.'

  • झारखंड में अमित शाह की 'परिवर्तन' रैली

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के साहिबगंज में भाजपा की 'परिवर्तन' रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. घुसपैठिये राजद, कांग्रेस और झामुमो के वोट बैंक हैं; मैं अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का वादा करता हूं.' शाह ने कहा कि झारखंड में भ्रष्ट झामुमो नीत सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है.

  • पाकिस्तान: अदालत ने ईशनिंदा के मामले में ईसाई समुदाय की महिला को मौत की सजा सुनाई

    पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को ईशनिंदा के मामले में एक ईसाई महिला को मृत्युदंड दिया. सितंबर 2020 में व्हाट्सऐप ग्रुप पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक सामग्री साझा करने की आरोपी शौगता कैरन के खिलाफ ईशनिंदा का एक मामला दर्ज किया गया था. यहां की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश अफजल मजूका ने सुनवाई के बाद कैरन को पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 सी के तहत दोषी पाया, जिसमें मृत्युदंड का प्रावधान है. अदालत ने कैरन पर 3,00,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. इसके अलावा अदालत ने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक क्राइम अधिनियम (पीईसीए) की धारा 11 के तहत महिला को सात साल जेल की सजा सुनाई और 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया. कैरन पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम धर्म के अपमान के मामले में मृत्युदंड पाने वाली दूसरी ईसाई महिला हैं. इससे पहले आसिया बीबी को ईशनिंदा के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी और वह आठ साल जेल में बंद रहीं.

  • बीजेपी का सदस्यता अभियान : 18 दिनों में 4 करोड़ से अधिक लोग बने पार्टी के सदस्य

    भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिलने की बात कहते हुए यह दावा किया है कि मात्र 18 दिनों में 4 करोड़ से अधिक लोग पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े ने पार्टी के सदस्यता अभियान के इतिहास रचने का दावा करते हुए कहा है कि मात्र 18 दिनों में भाजपा के सदस्यता अभियान ने 4 करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार कर लिया है. तावड़े ने X पर लिखा, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान 2024 को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसका प्रमाण ये 4 करोड़ सदस्य हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और आज हर नागरिक भाजपा का सदस्य बनकर इसमें योगदान दे रहा है.'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम प्रदर्शनी में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति खरीदी और डिजिटल तरीके से भुगतान किया.

  • कांग्रेस के सहयोगियों के मुंह पर लगा ताला: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश गणपति जी के अपमान को देखकर आक्रोशित है. मैं हैरान हूं कि इस पर कांग्रेस के सहयोगी के मुंह पर भी ताला लग गया है. उन पर भी कांग्रेस का ऐसा रंग चढ़ गया है कि गणपति के अपमान का विरोध करने की हिम्मत नहीं है. हमें एकजुट होकर इनके पापों का जवाब देना है.'

  • वर्धा में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये वो कांग्रेस है जिसने टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं. आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है. देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है...आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी...कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया..'

  • 'टेक्सटाइल सेक्टर का हजारों साल पुराना गौरव लौटाएंगे'

    वर्धा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज अमरावती में 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला भी रखी गई है.  आज का भारत अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में टॉप पर ले जाने के लिए काम कर रहा है.  देश का लक्ष्य है - भारत की टेक्सटाइल सेक्टर के हजारों वर्ष पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करना.  अमरावती का 'पीएम मित्र पार्क' इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है.' मोदी ने कहा, 'विश्वकर्मा योजना की मूल भावना है- सम्मान, सामर्थ्य और समृद्धि ! यानी पारंपरिक हुनर का सम्मान, कारीगरों का सशक्तिकरण और विश्वकर्मा बंधुओं के जीवन में समृद्धि! ये हमारा लक्ष्य है.'

  • महबूबा ने दिया PM मोदी के बयान का जवाब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि यह पाकिस्तान का हिस्सा होता या आजाद होता.'

  • PM मोदी 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर थे: महबूबा मुफ्ती

    PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, '...मुझे लगता है कि भाजपा को शेख खानदान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने यहां उनके एजेंडे को लागू किया. जहां तक महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और PDP का सवाल है तो प्रधानमंत्री मोदी को याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर थे. उन्होंने कहा कि हम जो भी शर्तें रखेंगे, वे हमारे साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और हमने शर्तें रखीं जैसे कि 370 से छेड़छाड़ न करना, पाकिस्तान से बात करना, हुर्रियत से बात करना...'

  • बीजेपी शासित राज्यों से हो शुरुआत, सभी मंदिरों में प्रसादम की जांच की मांग पर बोले कर्नाटक के मंत्री

    कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने तिरुपति प्रसादम विवाद को लेकर भाजपा द्वारा कर्नाटक के सभी मंदिरों में प्रसादम की जांच की मांग पर कहा, 'उन्हें सभी भाजपा शासित राज्यों से इसकी शुरुआत करनी चाहिए और देखना चाहिए कि किस प्रसाद में क्या जाता है. जो भी हो उसकी जांच होनी चाहिए, सच्चाई सामने आनी चाहिए, खाद्य नियंत्रण विभाग के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया क्या है, इन सभी चीजों के लिए संबंधित विभाग, उन्हें जाकर इसकी जांच करनी चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए.'

  • 'बापू ने आज से ही शुरू किया था छुआछूत के खिलाफ अभियान'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2 दिन पहले ही हम सबने विश्वकर्मा पूजा का उत्सव मनाया है और आज वर्धा की धरती पर हम पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मना रहे हैं. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 1932 में आज के ही दिन महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था. ऐसे में विश्वकर्मा योजना के 1 साल पूर्ण होने का ये उत्सव प्रेरणा का ऐसा संगम है जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा.'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी.

  • कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स की मौत का मामला: SC ने एक के परिजनों का बनाया पक्षकार

    दिल्ली के राजिंदर नगर में कोचिंग सेंटर में तीन लोगों की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने SC को बताया कि कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था को लेकर एक कमिटी गठित की गई है, जो जल्द ही रिपोर्ट देगी. कोर्ट ने हरियाणा और यूपी सरकार से भी पूछा कि उन्होंने मामले पर क्या कदम उठाए हैं. कोर्ट अब 4 सप्ताह बाद सुनवाई करेगा. इसके साथ ही कोर्ट ने हादसे में मारे एक छात्र के परिजनों को भी पक्षकार बनने की इजाजत दी.

  • तिरुपति लड्डू विवाद: सख्त कार्रवाई हो, कांग्रेस MP की मांग

    कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, 'मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है लेकिन अगर इसमें 0.1% भी सच्चाई है तो पूरी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए... देश-विदेश से लोग वहां दर्शन के लिए आते हैं और बड़ी आस्था के साथ लड्डू का प्रसाद ग्रहण करते हैं, इससे काफी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है... यह अपमान नहीं होना चाहिए, यह बहुत गलत है...'

  • तिरुपति विवाद: 'ऐसी घटना यूपी में न हो, ध्यान रखेंगे'

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, '...अगर किसी तीर्थ स्थल पर ऐसी घटना होती है तो वहां की सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, हम उत्तर प्रदेश में भी इसका ध्यान रखेंगे... अगर किसी ने ऐसा किया है तो यह गलत है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.'

  • सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल हैक

    सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है. इसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) मेंटेन करता था. फिलहाल यह चैनल यूट्यूब से हट गया है लेकिन उससे पहले यहां एक अमेरिकी कंपनी Ripple Labs की क्रिप्टोकरेंसी के वीडियो दिख रहे थे. सुप्रीम कोर्ट इस चैनल का इस्तेमाल संवैधानिक बेंचों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के लाइव टेलीकास्ट के लिए कर रहा था.

  • तिरुपति लड्डू विवाद: पूर्व पुजारी ने भी लताड़ा

    तिरुपति प्रसादम विवाद पर तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने कहा, '...प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं और उसकी गुणवत्ता भी खराब थी. मैंने कई साल पहले इस पर ध्यान दिया था, मैंने इसे संबंधित अधिकारियों और ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के सामने रखा था लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की. यह मेरे लिए अकेले की लड़ाई है, लेकिन अब नई सरकार ने सत्ता संभाली है और उन्होंने सारी गंदगी साफ करने का वादा किया है. उन्होंने पहले ही सरकारी डेयरियों से शुद्ध गाय का घी खरीद लिया है और वे अब शुद्ध घी से खाद्य सामग्री तैयार कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि मंदिर में ऐसे महापाप दोबारा न हों, जो एक पवित्र मंदिर है जिसमें करोड़ों भक्तों की गहरी आस्था और भक्ति है.'

  • तिरुपति प्रसादम विवाद: 'दोषियों को माफ न किया जाए'

    बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, 'तिरुपति में जो घटना सामने आ रही है वह शुद्ध रूप से आस्था पर आक्रमण और विश्वास से विश्वासघात का साफ मामला है, मुझे लगता है कि जिन लोगों ने यह साजिश और अपराध किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए.'

  • तिरुपति प्रसादम विवाद: जांच करे सरकार, कांग्रेस ने कहा

    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, 'मामला बहुत गंभीर है...सरकार को इस मामले की और गंभीरता से जांच करनी चाहिए, 2-3 और लैब में इसकी जांच करानी चाहिए. तिरुपति के लड्डू पूरे देश में प्रसिद्ध हैं, हर कोई इसका सेवन करता है... यह आस्था से जुड़ा मामला है, मैं चाहता हूं कि इसकी सही तरीके से जांच हो. इस मुद्दे पर राजनीति तो होगी क्योंकि यह इतना बड़ा तीर्थ स्थल है, लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह पता चलना चाहिए कि इसकी कॉन्ट्रैक्टिंग किसने की, किस सिस्टम से कहां से की और तब पूरी सच्चाई पता चलेगी.'

  • तिरुपति लड्डू विवाद: बीजेपी सांसद ने कहा- हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश

     भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, 'पूरे विश्व की आस्था तिरुपति से जुड़ी है और तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद दुनिया के कोने-कोने में पोस्ट या कूरियर के माध्यम से पहुंचता है... जो अनियमितताएं सामने आई हैं, उससे साफ पता चलता है कि जगन रेड्डी और YSRCP ने हिंदुओं की आस्था को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है.'

  • तिरुपति लड्डू विवाद: केंद्रीय मंत्री बोले, जांच होनी चाहिए

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, 'जैसा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है, इसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाना चाहिए.'

  • बंगाल चुनाव के बाद हिंसा के मामले में SC ने सीबीआई को फटकारा

    सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हुई हिंसा के 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की CBI की याचिका पर आपत्ति जाहिर की. CBI का कहना था कि इन मामलों में शिकायतकर्ताओं, गवाहों यहां तक कि वकीलों को खुलेआम धमकाया जा रहा है, जिसके चलते राज्य में इन केस का स्वतंत्र ट्रायल संभव नहीं है. SC ने याचिका में रखे तथ्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप एक तरह से पूरे पश्चिम बंगाल की न्यायपालिका पर सवाल उठा रहे है. आप ये कहना चाहते है कि पूरे राज्य में ट्रायल कोर्ट के जज इस कदर सक्षम नहीं कि अपनी रक्षा कर सके. आपका मतलब है कि वहां निष्पक्ष ट्रायल संभव ही नहीं है. कोर्ट ने इस याचिका को ड्राफ्ट करने वाले वकील को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करने की चेतावनी भी दी. CBI की ओर से पेश ASG एसवी राजू के आग्रह पर कोर्ट ने हालांकि अवमानना का नोटिस जारी नहीं किया. कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि CBI चाहे तो नए सिरे से अर्जी दाखिल कर सकती है.

  • असम में नाबालिग के साथ गैंगरेप

    असम के नागांव जिले के ढिंग इलाके में नाबालिग लड़की के साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म किया. आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के नाम फुजैल अहमद और इसराफिल हुसैन हैं. दोनों फरार हैं. पीड़ित लड़की को बरामद कर अस्पताल भेज दिया गया है. एक ही क्षेत्र में यौन उत्पीड़न का हाल में सामने आया यह दूसरा मामला है. पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया.

  • महाराष्ट्र: सीट शेयरिंग को लेकर MVA की बैठक

    मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'आज महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर एक और बैठक है. ऐसी खबरें हैं कि मुंबई की 5-6 सीटों पर चर्चा हुई, ऐसा कुछ नहीं है, हम हर सीट पर चर्चा करते हैं... किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है, अगर 1-2 सीटों पर मतभेद होता है तो तीनों दलों का आलाकमान एक साथ बैठकर फिर से चर्चा करेगा लेकिन कोई समस्या नहीं है...'

  • सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक HC के जज की टिप्पणी पर मांगी रिपोर्ट

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच बैठी है. सीजेआई ने कहा कि हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि कर्नाटक हाई कोर्ट के जज ने कुछ अनावश्यक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, हमारा ध्यान कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी श्रीशानंद द्वारा न्यायिक कार्यवाही के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों की ओर गया है. हमने एजी और एसजी से हमारी सहायता करने को कहा है. हम हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से अनुरोध करते हैं कि वे कर्नाटक हाई कोर्ट के सीजे से प्रशासनिक निर्देश प्राप्त करने के बाद इस कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपें. यह प्रक्रिया 2 सप्ताह में पूरी की जा सकती है. सोमवार को सूची बनाई जाएगी.' सीजेआई ने नसीहत देते हुए कहा कि 'सोशल मीडिया के इस युग में कार्यवाही पर कड़ी नजर रखी जाती है और इसलिए हमें उसी के अनुसार काम करना होगा.' SC ने किस टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है, जानने के लिए मूल खबर पढ़ें 

  • एक साल में होगा नक्सल समस्या का खात्मा: शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और पीड़ित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने ऐलान किया कि अगले एक साल में नक्सल समस्या का खात्मा होगा. नक्सलियों और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा ताकि वामपंथी उग्रवाद और कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरीके से खात्मा हो सके.

  • मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

    आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव बजरंग बागड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की भावनाओं के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ जानबूझ कर और लंबे समय से किया जा रहा है. इससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश की लहर है. हिंदुओं की आस्था पर बार-बार हो रहे इस प्रकार के हमलों को हिंदू समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. भगवान तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जिस प्रकार विभिन्न पशुओं का मांस मिलाया गया, यह अत्यंत घृणित एवं असहनीय कृत्य है.

  • तिरुपति लड्डू विवाद पर आंध्र के डिप्टी सीएम का पोस्ट

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने X पर लिखा, 'हम सभी तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गाय की चर्बी) मिलाए जाने की बात से बहुत परेशान हैं. तत्कालीन वाईसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे. हमारी सरकार हर संभव कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन, इससे मंदिरों के अपवित्रीकरण, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश पड़ता है. अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर गौर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' का गठन किया जाए.'

  • 'तिरुपति लड्डू में एनिमल फैट की मिलावट सनातन धर्म पर हमला'

    तिरुपति प्रसादम विवाद पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'जांच से यह स्पष्ट है कि इसमें मछली का तेल मिलाया गया था... यह सब कब से हो रहा है, यह अभी पता नहीं चल पाया है. यह एक साजिश है और सनातन धर्म पर हमला है. सरकार को इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए. दोषी को सजा मिलनी चाहिए...'

  • राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

    कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हरियाणा के करनाल जिले स्थित घोघड़ीपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से मुलाकात की. दरअसल, घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला अमित अमेरिका में रहता है और वहां हुए एक हादसे में वो घायल हो गया था. अपने अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद आज राहुल गांधी अमित के परिवार से मुलाकात करने उनके गांव पंहुचे. फिलहाल अमित हादसे के बाद अमेरिका के अस्पताल में भर्ती है.

  • हैदराबाद में IPS प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड

    गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, अब हम सब अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी का इंतजार कर रहे हैं. इस शताब्दी में अपने अधिकारों से ज्यादा कर्तव्यों पर बल दिया जाए. 21वीं सदी भारत का हो, 2047 में जब हम अपनी आजादी का 100वां वर्षगांठ मना रहे हो उस समय भारत विकसित राष्ट्र हो. इसी संकल्प के साथ हम सबको मिलकर काम करना है...'

  • उन्नाव में खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी गंगा

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. गंगा के किनारे बसे लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है. किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो चुकी है. तेज बहाव के कारण संपर्क मार्ग कट गए है. गांव की गलियों तक में पानी पहुंच गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों की बिजली काट दी गई है.

  • ध्रुवी पटेल बनीं 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024'

    अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ घोषित किया गया है. ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ भारत से बाहर आयोजित की जाने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता है. ध्रुवी हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की दूत बनना चाहती हैं. सूरीनाम की लीजा अब्दोएलहक ‘फर्स्ट रनरअप’ रहीं, जबकि नीदरलैंड की मालविका शर्मा को ‘सेकंड रनरअप’ घोषित किया गया.

  • हैदराबाद में IPS प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड

    हैदराबाद (तेलंगाना): सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) ने आईपीएस प्रोबेशनर्स के 76 आरआर बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित की.

  • सोनीपत रोड पर गोलीबारी में तीन की मौत

    हरियाणा में सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ के पास एक शराब की दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है: एसपी रोहतक

  • मुंबई: iPhone 16 के लिए गजब क्रेज

    BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर लाइन में लगे एक ग्राहक उज्ज्वल शाह कहते हैं, 'मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं. मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह स्टोर में एंट्री करने वाला मैं सबसे पहले व्यक्ति होऊंगा. मैं आज बहुत उत्साहित हूं... इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है... पिछले साल मैं 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था.'

  • iPhone 16 लेने के लिए घंटों लाइन में लगे

    महाराष्ट्र: एप्पल की आईफोन 16 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. मुंबई के बीकेसी में भारत के पहला एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं. लोग यहां कल से लाइन में लगे हैं.

  • 22 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' लगाएंगे अरविंद केजरीवाल

    मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक अगले दिन केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक और AAP नेता शामिल होंगे. केजरीवाल जंतर मंतर से 'जनता की अदालत' को संबोधित करेंगे.

  • कोलकाता: जूनियर डॉक्टर्स काम पर लौटेंगे, आंदोलन 'आंशिक रूप से' खत्म

    पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अधिकतर मांगें मान लिए जाने के बाद जूनियर डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लेंगे. वे शनिवार को काम पर लौटेंगे. आपातकालीन सेवाएं फिर से शुरू होंगी लेकिन ओपीडी सेवाएं निलंबित रहेंगी. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पिछले 41 दिनों से काम से दूर चिकित्सकों ने घोषणा की है कि वे शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के बाहर अपना धरना समाप्त कर देंगे.

  • महाराष्ट्र : नंदुरबार में ईद पर जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प, सात पुलिसकर्मी घायल

    महाराष्ट्र के नंदुरबार में बृहस्पतिवार को ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घटना अपराह्न तीन बजे मालीवाड़ा इलाके में उस समय हुई जब एक खास समुदाय के खिलाफ नारे लगने शुरू हुए. अधिकारी ने बताया, 'कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया. दो अधिकारी और पांच सिपाही घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक के वाहन और एक गश्ती वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई.' (भाषा)

  • दिल्ली के त्रिलोकपुरी सड़क धंसी, हो गया 15 फीट गहरा गड्ढा

    दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में धंस गई. AAP विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने कहा, 'यह घटना रात करीब 9 बजे हुई... हमने पुलिस को सूचित किया और वे यहां आए और बैरिकेड्स लगाकर लोगों को वहां जाने से रोक दिया... यह गड्ढा इस साल भारी बारिश के कारण बना होगा... अगले 2-3 घंटों में भराई का काम पूरा हो जाएगा.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link