Aaj Ki Taza Khabar Live: BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस रवाना हुए PM मोदी

दीपक वर्मा Tue, 22 Oct 2024-9:39 am,

आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस की यात्रा पर हैं. कजान में ब्रिक्स समिट के दौरान मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात पर सबकी नजरें रहेंगी.

Breaking News (22 Oct 2024) LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS देशों के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस रवाना हो गए. BRICS पांच देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है. इस साल की थीम है- न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना'. पीएम मोदी के कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद है. यह इस साल पीएम मोदी की रूस की दूसरी यात्रा होगी. उन्होंने 8-9 जुलाई को द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए मास्को का दौरा किया था.


कजान में 22 से 24 अक्टूबर तक 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. वहां सभी की निगाहें PM मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात पर होंगी. मोदी और जिनपिंग पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे.


Breaking News in Hindi Live Updates

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली में पकड़ा गया मेरठ का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर

    दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच महरौली इलाके में मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया आरोपी मेरठ का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर है. पकड़े गए आरोपी का नाम सलमान है. सलमान के ऊपर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने सलमान के साथ उसके तीन और साथियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ एनकाउंटर में कुल 5 राउंड गोलियां चली है.

  • BRICS समिट 2024 को लेकर PM मोदी का बयान

    ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की आशा करता हूं.' पीएम ने कहा कि 'भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है जो संवाद और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है. पिछले वर्ष नए सदस्यों के जुड़ने से ब्रिक्स का विस्तार हुआ है, जिससे इसकी समावेशिता और विश्व कल्याण के एजेंडे को बल मिला है.'

  • चक्रवात से निपटने को ओडिशा तैयार

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात 'दाना' से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों पर समीक्षा बैठक के बाद कहा, 'यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई जनहानि न हो. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने के बाद 100% निकासी की जाएगी. एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवा की टीमों को तैयार रखा गया है. सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. चक्रवात आश्रयों को सभी बुनियादी ज़रूरतों और आवश्यक वस्तुओं से लैस किया जाएगा. बिजली और पानी की आपूर्ति और टेलीफोन और सड़क संचार की जल्द बहाली के लिए भी चर्चा की गई. अस्पतालों को निर्बाध बिजली सुनिश्चित की जाएगी. संबंधित विभाग पहले से ही आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या अधिक कीमत वसूलने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं.'

  • ओडिशा में चक्रवात का अलर्ट, स्कूल बंद

    बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23-25 ​​अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे.

  • BRICS 2024: रूस की यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पहले रूस की यात्रा पर रवाना हुए. वह कजान शहर में होने वाले BRICS देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वह समिट में आने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे.

  • यूपी के बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट, छह की मौत

    बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, 'आशापुरी कॉलोनी में एक घर में रात 8:30-9 बजे के बीच सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. घर में 18-19 लोग थे, यहां से 8 लोगों को बचाया गया जिनकी हालत काफी गंभीर थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस विभाग की टीम, नगर निगम की टीम, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ की टीम मौके पर है. मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए हमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं... विस्फोट के कारणों की जांच की जाएगी.'

    वहीं, बुलंदशहर के सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश पर्यदर्शी ने बताया, 'जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए कुल 6 शव आए हैं, जिनमें 3 पुरुष और 3 महिला के शव हैं. ये सिकंदराबाद कांड के पीड़ित हैं. मैं हताहतों की कुल संख्या नहीं बता सकता. मेरी ड्यूटी जिला अस्पताल में है और यहां 6 शव आए हैं.'

  • PM Modi BRICS Summit: रूस में पीएम मोदी का कार्यक्रम

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को बताया, 'ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ नए सदस्य भी भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन 22 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले दिन शाम को नेताओं के लिए रात्रिभोज होगा. शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 23 अक्टूबर है जिसमें दो मुख्य सत्र होंगे- सुबह एक क्लोज प्लेनरी सेशन और उसके बाद दोपहर में एक ओपन प्लेनरी सेशन जो शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय को समर्पित होगा. नेताओं द्वारा कज़ान घोषणा को अपनाने की भी उम्मीद है जो ब्रिक्स के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगी... शिखर सम्मेलन 24 अक्टूबर को समाप्त होगा लेकिन प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं के कारण 23 अक्टूबर को नई दिल्ली लौटेंगे... शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है...'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link