Aaj Ki Taza Khabar Live: बिहार में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, कोसी बैराज से छोड़ा गया 4.8 लाख क्यूसेक पानी

सुमित राय Sat, 28 Sep 2024-10:34 am,

Breaking News 23rd September 2024: इजरायली सेना की चेतावनी के बाद IDF ने लेबनान पर जोरदार हमले किए हैं. आज DUSU चुनाव के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

आज की ताजा खबर 28 सितंबर 2024 LIVE: इजरायल ने हिजबुल्ला पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. इस हमले मे हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह को निशाना बनाया गया, लेकिन हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के जिंदा होने का दावा किया है. लेबनान की राजधानी बेरूत इज़रायल की एयर स्ट्राइक से दहल गई. एक के बाद मिसाइलें गिरीं और धमाके के साथ पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हमले के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई.


देशभर के कई राज्यों में में जोरदार बारिश हो रही है और मॉनसून जाते-जाते जमकर बरस रहा है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. इस बीच यूपी में भारी बारिश के कारण यूपी के अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में आज स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा नेपाल में हो रही जोरदार बारिश के बाद नेपाल के बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने देश के विभिन्न भागों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि भारी वर्षा के बाद विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar Flood: कोसी बैराज से छोड़ा गया 4.8 लाख क्यूसेक पानी

    बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि कोसी बैराज से 4 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद कोसी इलाके में लोंगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

  • Kulgam Encounter: एक सेना का जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आतंकवादी एक गौशाला में छिपे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है.

  • राशिद नसीम के खिलाफ फियों एक्ट में मुकदमा दर्ज

    लखनऊ शाइन सिटी के भगोड़े प्रमोटर राशिद नसीम के खिलाफ फियों एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद ईडी नसीम की 128 करोड़ की संपतियों को नीलाम करेगा. निवेशकों का पैसा वापस देने के लिए ईडी विंडो खोलेगा ताकि निवेशकों का पैसा वापस हो सके. फरार नसीम दुबई मे छिपा है.

  • Kulgam Encounter: कुलगाम में ऑपरेशन जारी

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा अरिगाम, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई. इलाके में ऑपरेशन जारी है.

  • Delhi Crime News: पिता ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है और संत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:18 बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

  • Heavy Rainfall: देशभर में जोरदार बारिश, अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में आज स्कूल बंद

    देशभर के कई राज्यों में में जोरदार बारिश हो रही है और मॉनसून जाते-जाते जमकर बरस रहा है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. इस बीच यूपी में भारी बारिश के कारण यूपी के अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में आज स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा नेपाल में हो रही जोरदार बारिश के बाद नेपाल के बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने देश के विभिन्न भागों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि भारी वर्षा के बाद विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

  • Israel Lebanon Tension: हिजबुल्लाह पर इजरायल ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला

    इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. इस हमले मे हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को निशाना बनाया गया, लेकिन हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के जिंदा होने का दावा किया है. लेबनान की राजधानी बेरूत इज़रायल की एयर स्ट्राइक से दहल गई. एक के बाद मिसाइलें गिरीं और धमाके के साथ पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हमले के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link