सुप्रीम कोर्ट LIVE: अल्पसंख्यक संस्था का मतलब यह नहीं कि उसे अल्पसंख्यक ही चलाएं, AMU केस में फैसला सुनाते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा

दीपक वर्मा Fri, 08 Nov 2024-11:06 am,

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा खबर 08 नवंबर-2024 LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुना दिया है. SC के सात जजों की बेंच ने 4:3 से फैसला दिया. बहुमत से फैसला सुनाने वाले जजों में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी रहे. जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एस.सी. शर्मा ने फैसले से असहमति जताई है. शुक्रवार को सीजेआई चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे है. वे 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.


जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सत्र के आखिरी दिन भी 'दंगल' जारी है. कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने हाथापाई और नारेबाजी की. इसी बीच, अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी आज से ग्राउंड पर उतरेगी. दोनों नेता 8 नवंबर को कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. PM मोदी दोपहर 12 बजे धुले और दोपहर 2 बजे नासिक में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, शाह सांगली और कोल्हापुर में सत्ताधारी महायुति (बीजेपी+शिवेसना) उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां करेंगे.



Breaking News in Hindi Today Live Updates

नवीनतम अद्यतन

  • 'अल्पसंख्यक संस्था का मतलब यह नहीं कि उसे अल्पसंख्यक ही चलाएं'

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़: हमने माना है कि अल्पसंख्यक संस्था होने के लिए उसे अल्पसंख्यक द्वारा ही स्थापित किया जाना चाहिए और जरूरी नहीं कि अल्पसंख्यक सदस्यों द्वारा ही प्रशासित किया जाए. अल्पसंख्यक संस्थाएं धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर जोर देना चाह सकती हैं और इसके लिए प्रशासन में अल्पसंख्यक सदस्यों की जरूरत नहीं है.

  • AMU केस: फैसला सुना रहे सीआई चंद्रचूड़

    चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'अनुच्छेद 30 द्वारा दिया गया अधिकार पूर्ण नहीं है... इसलिए अल्पसंख्यक संस्था का विनियमन अनुच्छेद 19(6) के तहत संरक्षित है. एक धार्मिक समुदाय एक संस्था स्थापित कर सकता है, लेकिन उसका प्रशासन नहीं कर सकता.'

    सीजेआई ने कहा कि संविधान से पहले और बाद के इरादे के बीच अंतर अनुच्छेद 30(1) को कमज़ोर करने के लिए नहीं किया जा सकता है.

  • AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला LIVE

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'बहुमत में 4 जजों की राय हैं. मैंने बहुमत में लिखा है. तीन असहमति हैं. न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति शर्मा ने अपनी-अपनी असहमति लिखी है. इसलिए यह फैसला 4:3 से है. हमारे सामने प्रश्न था - किसी शैक्षणिक संस्थान को अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान मानने के क्या संकेत हैं? क्या किसी संस्थान को अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान माना जाएगा क्योंकि इसकी स्थापना किसी धार्मिक या भाषाई अल्पसंख्यक से संबंधित व्यक्ति द्वारा की गई है या इसका प्रशासन किसी धार्मिक या भाषाई अल्पसंख्यक से संबंधित व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है?'

  • जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया

    जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन की पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई थी. (भाषा)

  • डोनाल्ड ट्रंप को राहुल गांधी की चिट्ठी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा. उन्होंने कहा, '...भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है. आपके नेतृत्व में, हमें विश्वास है कि हमारे देश आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे...'

  • 370 पर J&K असेंबली में हंगामा

    श्रीनगर: पूर्ववर्ती राज्य की बहाली की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी हंगामा हुआ. इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला. पीडीपी के खिलाफ नारे लगे.

  • किश्तवाड़ हमला: उमर ने कहा- दुखी और चिंतित हूं

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की. अब्दुल्ला ने X पर लिखा, 'किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों कुलदीप कुमार और नजीर अहमद पद्दर की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं. आतंकवादियों ने दो निर्दोष लोगों को मार डाला जो अपने पशुओं को चराने ले गए थे. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही मैं सुरक्षा बलों से अपेक्षा करता हूं कि वे हमारे आतंकवाद-रोधी ग्रिड में किसी भी कमी को दूर करने के लिए तेजी से कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इस तरह के हमले पूरी तरह से बंद हो जाएं.'

  • नोटबंदी की वर्षगांठ पर अखिलेश यादव का तंज

    उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया, 'भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा.  आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया. जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से. अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है. रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'

  • PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह वर्ष और भी खास है क्योंकि उन्हें हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया. भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया है. उनकी बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उन्हें हमेशा सम्मान दिया गया है. मैं कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली हूं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'

  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को एक और धमकी!

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मिला. वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच जारी है: मुंबई पुलिस

  • कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा

    कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. शुक्रवार सुबह भी एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के पानीपोरा इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

  • यूपी उपचुनाव: आज तीन रैलियां करेंगे सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे. सीएम योगी की आज गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में जनसभाएं होंगी. सबसे पहले सीएम दोपहर 12 बजे मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के मोरना इंटर कालेज में जनसभा करेंगे. दोपहर 1.40 पर मुरादाबाद के कुदंरकी में महर्षि दयानंद कालेज में जनसभा करेंगे. दोपहर 3.10 पर गाजियाबाद विधानसभा के नेहरू नगर में जनसभा करेंगे.

  • छठ पूजा: उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे व्रती

    लोक आस्था और सूर्योपासना के पर्व छठ के अंतिम दिन, शुक्रवार सुबह से ही व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं. इसी के साथ आज छठ पूजा का समापन हो जाएगा.

  • पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी. यह अमेरिका में मतदान के नतीजों पर रूसी नेता की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है. पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की. पुतिन ने कहा, 'इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं.'

  • एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस विवादास्पद कानूनी सवाल पर अपना फैसला सुनाएगा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है. जो उन्हें धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उनके प्रशासन का अधिकार देता है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा भी शामिल हैं. उन्होंने आठ दिन तक दलीलें सुनने के बाद एक फरवरी को इस सवाल पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. (भाषा)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link