Bihar News: मुंगेर जिले के अलग -अलग प्रखंड इलाके में छठ के दौरान चार लोग डूबे. एक का मिला शव, दो की खोजबीन की जा रही है. एक को एसडीआरएफ के आपदा मित्र द्वारा बचाया गया.
Trending Photos
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंड में शुक्रवार (8 नवंबर) को छठ पर्व में गंगा और तालाब में स्नान के दौरान चार लोग डूब गए. जिसमें सदर प्रखंड के मनियारचक गंगा घाट में डूब रहे 18 वर्षीय युवक शशि कुमार को एनडीआरएफ के आपदा मंत्री रामविलास कुमार यादव द्वारा बचा लिया गया. शशि ने बताया कि सुबह की अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट गया था, स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा. एसडीआरएफ की टीम द्वारा मुझे बचा लिया गया.
वहीं दूसरी घटना असरगंज प्रखंड के चोर गांव पंचायत के ढोल पहाड़ी के बेलहरणी नदी की है. जहां सुबह के समय अर्घ्य देने के दौरान स्नान कर रहे 9 वर्षीय बच्ची की डूब कर मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा नदी में डूबे बच्ची के शव को निकाला गया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची खड़गपुर थाना क्षेत्र दुलालपुर गांव निवासी जीवो मंडल की 9 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी थी. शिल्पी अपनी मां भाई बहन के साथ छठ पर्व मनाने के असरगंज प्रखंड के चोर गांव ढोल पहाड़ी गांव में नाना के घर आयी थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छठ महापर्व के दौरान पोखर में नाव पलटी, 10 लोग थे सवार, 2 की डूबने से मौत
तीसरी घटना जमालपुर प्रखंड के हेरुदियारा काली स्थान पंजाबी गंगा घाट पर दो युवक एक साथ स्नान कर रहे थे. तभी दोनों गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक डूब गया है. घटना के बाद गंगा घाट पर स्थानीय ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस एवं अंचल अधिकारी जमालपुर को दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचल अधिकारी एवं साफिया सराय थाना प्रभारी, एसडीआरएफ की टीम पहुंची और गंगा में डूबे युवक की खोजबीन लगातार की जा रही है. युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी संजय यादव के बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
चौथी घटना तारापुर प्रखंड के देवगांव में ट्टुआ पोखर में सुबह को अर्घ्य देने के लिए गए 12 वर्षीय किशोर डूब गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ एवं गोताखोर द्वारा पोखर में डूबे हुए बालक की खोजबीन जारी है. डूबे बालक की देव गांव निवासी गुलशन सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है.
वहीं जिला आपदा विभाग के पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आज सुबह जिले के अलग अलग प्रखंड में चार लोग डूबे, जिसमें एक का शव बरामद कर लिया है. एक को एसडीआरएफ की मदद से बचा लिया है, वहीं दो लोगों की खोजबीन जारी है.
इनपुट- प्रशांत कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!